ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कटक जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटो में हिंसक झड़क हो गई है। मामले में बढ़ते तनाव और हिंसक घटनाओं के बाद ओडिशा सरकार ने सख्त कदम उठाया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और अन्य इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह रोक आज शाम सात बजे से कल शाम सात बजे तक लागू रहेगी। बता दें कि यह प्रतिबंध कट्टक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, कट्टक डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) और 42 मौजा इलाके में प्रभावी रहेगा।
वहीं इस मामले में राज्य सरकार का कहना है कि गलत सूचना, अफवाह और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम जरूरी था। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, और सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पूर्व सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील
वहीं मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने कट्टक शहर में दो गुटों के बीच बढ़ते तनाव और हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
मामले में बीजेडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पटनायक ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और हालात को और बिगड़ने नहीं देंगे। पटनायक ने कहा कि ओडिशा की परंपरा हमेशा से भाईचारे की रही है और सभी को मिलकर इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग