Next Story
Newszop

भारत में iPhone का जलवा, एपल ने की 80 हजार करोड़ की कमाई

Send Push

एपल ने भारत में धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है. वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की सालाना सेल्स करीब 9 बिलियन डॉलर यानी करीब 80 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई. लोगों ने एपल के फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया है. इसके प्रीमियम डिवाइसेज, खासकर iPhone को लोग जमकर खरीद रहे हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 तक एपल का रेवेन्यू 13% बढ़ा, जो पिछले साल 8 बिलियन डॉलर था. इस ग्रोथ का सबसे बड़ा हिस्सा iPhone की सेल्स से आया. आईडीसी की रिपोर्ट कहती है कि 2025 की पहली छमाही में एपल ने भारत में 59 लाख यूनिट्स शिप किए, जो पिछले साल से 21.5% ज्यादा है. iPhone 16 इस दौरान सबसे ज्यादा शिप होने वाला मॉडल रहा. भारत में कुल स्मार्टफोन मार्केट ने भी 7 करोड़ यूनिट्स शिप किए, जिसमें दूसरी तिमाही में 7.3% की ग्रोथ देखी गई.

Apple को इंडिया में मिला बूस्ट

दुनियाभर में स्मार्टफोन सेल्स में स्लोडाउन के बावजूद एपल भारत में चमक रहा है. चीन, जो एपल का बड़ा मार्केट और मैन्युफैक्चरिंग हब है, वहां Xiaomi जैसे लोकल ब्रांड्स से टक्कर और अनिश्चितता है. फिर भी, अप्रैल-जून 2025 में चीन में एपल का रेवेन्यू 4.4% बढ़ा, जो दो साल में पहली बार हुआ.

रिटेल में धमाल

वहीं, Apple भारत में अपने रिटेल बिजनेस को भी तेजी से बढ़ा रही है. हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में नए स्टोर खोले गए और 2026 में नोएडा और मुंबई में भी नए स्टोर खुलने वाले हैं. भारत की पॉलिसी के तहत, विदेशी ब्रांड्स को 30% प्रोडक्ट्स लोकली सोर्स करने होते हैं. साल 2020 में एपल ने भारत में पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया और 2023 में CEO टिम कुक ने मुंबई और दिल्ली में दो फिजिकल स्टोर खोले.

मेक इन इंडिया का जलवा

Apple अब भारत में मैन्युफैक्चरिंग को भी बड़ा रहा है. करीब हर पांचवां iPhone अब भारत में बनता है. कंपनी अपने पांच भारतीय कारखानों में प्रोडक्शन बढ़ा रही है, ताकि चीन पर डिपेंडेंसी कम की जा सके. US और चीन के बीच ट्रेड वॉर से भी एपल को फायदा हो रहा है. कंपनी 2.5 बिलियन डॉलर खर्च करके भारत में iPhone प्रोडक्शन को 40 मिलियन से बढ़ाकर 60 मिलियन यूनिट्स सालाना करने की प्लानिंग कर रही है.

हालांकि, US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करने या टैरिफ झेलने की चेतावनी दी है, लेकिन Apple ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि वो अपने इंडिया एक्सपैंशन को धीमा नहीं करेगा.

Loving Newspoint? Download the app now