आज के डिजिटल दौर में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है. खासकर YouTube Shorts की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने छोटे और नए क्रिएटर्स को भी नाम और पैसा कमाने का मौका दिया है.
लेकिन अब YouTube अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होगा. इस बदलाव का सीधा असर उन सभी लोगों पर पड़ेगा जो YouTube से कमाई कर रहे हैं या करना चाहते हैं. अगर आप भी वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
कमाई के नियमों में बदलावYouTube अब अपने Partner Program (YPP) में नए नियम लेकर आ रहा है. इससे क्रिएटर्स के लिए Ad Revenue के साथ-साथ और भी तरीकों से कमाई के दरवाजे खुलेंगे. लेकिन इसके लिए कुछ नई शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा.
YPP में जुड़ने के लिए जरूरी शर्तेंकम से कम 500 सब्सक्राइबर, पिछले 90 दिनों में 3 वीडियो अपलोड किए हों या तो 12 महीनों में 3,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए. इसके अलावा 90 दिनों में 3 मिलियन Shorts व्यूज होने चाहिए.
YouTube अब AI-जेनरेटेड कंटेंट, फेक न्यूज, और हेट स्पीच पर सख्ती से नजर रखेगा. अगर कोई क्रिएटर इन नियमों को तोड़ता है तो उनका वीडियो डिमॉनेटाइज किया जा सकता है. चैनल को YPP से हटाया जा सकता है. कमाई बंद हो सकती है.
किन क्रिएटर्स को होगा नुकसान?जो सिर्फ शॉर्ट वीडियो बनाते हैं लेकिन इंगेजमेंट कम है. जिनका कंटेंट बार-बार Copyright या Reused पाया जाता है. जो केवल AI जनरेटेड वीडियो बनाकर YouTube की पॉलिसी तोड़ते है तो इससे कमाई पर असर पड़ सकता है.
कैसे बचें इन बदलावों के नुकसान से?ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट बनाएं. नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें. AI कंटेंट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. Copyright फ्री म्यूजिक, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करें. इसके अलावा YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करें.
You may also like
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों और 15 विभागों में विकसित होंगी आपदा प्रबंधन योजनाएं, शहरी क्षेत्रों के लिए भी बनेगी विशेष रणनीति
उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, 8 लाख 13 हजार से अधिक पौधारोपण हुआ
कुलदीप यादव के खेलने से अहम देश का जीतना है : कपिल पांडेय
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
इनरव्हील क्लब ने की जरूरतमंद की आर्थिक मदद