बच्चे बड़े मासूम होते हैं। वह जैसे-जैसे बड़े होते हैं बहुत सी चीजें सीखते हैं। कई बार नई चीजों को सीखते समय उनके चेहरे के हावभाव कमाल के होते हैं। बच्चे आमतौर पर इस बात से अनजान रहते हैं कि वह दुनिया में कैसे आए। इसलिए जब भी उनकी मां दूसरी बार गर्भवती होती है तो उनका रिएक्शन देखने लायक होता है।
मां ने बेटी को बताया- तुम बड़ी बहन बनोगी
दरअसल एक मम्मी अपनी छोटी सी बेटी को यह गुड न्यूज देती है कि जल्द वह बड़ी बहन बनने वाली है। उसके साथ खेलने के लिए एक भाई या बहन आने वाला है। लेकिन ये खबर को सुनकर बच्ची जिस तरह का रिएक्शन देती है वह बहुत ही प्यारा होता है। बच्ची का नाम नव्या थपलियाल है। वीडियो में उसकी मां उसे बताती है कि तुम अब बड़ी बहन बनने वाली हो।
मां की यह बात सुनकर बच्ची उलझन में पड़ जाती है। कुछ देर सोचने के बाद वह कहती है कि मैं तो पहले से अपने कुत्ते आर्ची की बड़ी बहन हूँ। इसके बाद मां उसे समझती है कि उसके पास एक सचमुच का छोटा भाई या बहन आने वाला है। इस पर बच्ची तपाक से कहती है कि उसे बहन ही चाहिए। क्योंकि उसके पास भाई (पालतू कुत्ता) पहले से ही है।
बच्ची के रिएक्शन ने जीत दिल
फिर मम्मी पूछती है कि क्या तुम बेबी की देखरेख में मेरी मदद करोगी? इस बच्ची बड़े ही मासूम अंदाज में बताती है कि वह बेबी के लिए क्या क्या करेगी। हालांकि वह बोल देती है कि वह उसकी सूसू पोटी साफ़ नहीं करेगी। बच्ची का यह पूरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। ये लेख आप आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। बच्ची का खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। यहां उसे करीब 35 हजार लोग फॉलो करते हैं। यह अकाउंट उसकी मां चलाती है।
बच्ची की मम्मी ने बताया कि कई लोग मुझ से पूछ रहे थे कि आपकी बेटी का क्या रिएक्शन था जब उसे पता चला कि वह बड़ी बहन बनने वाली है। मां ने बताया कि यह गुड न्यूज सुनाते हुए वह बस इसी टेंशन में थी कि बच्ची को कैसे बताएगी कि यह बच्चा कैसे हुआ। वैसे जब आपके बच्चे को उसका छोटा भाई या बहन मिला तब उसका रिएक्शन क्या था ?
You may also like
केआरएच में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे ने खोली अनोखी पहल, गोला में ट्रेन डिब्बे में तैयार 'रेल कोच रेस्टोरेंट'
Eldeco ला रही है 1000 करोड़ रुपये का IPO, जानें पूरा प्लान और निवेशकों के लिए क्या है मौका
छत्तीसगढ़ में विजयादशमी धूमधाम से मनाई जा रही, शहरों में रावण दहन के भव्य आयोजन
जीजीएम साइंस कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता