Next Story
Newszop

Honda Shine का इलेक्ट्रिक मॉडल हो रहा तैयार, ऐसी दिखेगी बिजली से चलने वाली बाइक, कीमत होगी कम

Send Push

इंडिया में एक्टिवा और शाइन जैसे पॉपुलर टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी होंडा एक इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर रही है. होंडा इस बाइक को कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक होंडा शाइन 100 पर बेस्ड होगी, जो इंडिया की टॉप सेलिंग मोटरसाइकिलों में से एक है.

जापानी कंपनी होंडा ने हाल ही में इस बाइक का डिजाइन पेटेंट फाइल किया है, जिससे कई डिजाइन और टेक्नोलॉजी को लेकर कुछ खुलासा हुआ है. खबर है कि होंडा मार्केट में एक बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में है, जो कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट भी पकड़ मजबूत करने में मदद करेगी.

इन कंपनियों से होगा मुकाबला

इंडिया में फिलहाल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में स्कूटरों का सबसे ज्यादा कब्जा है. ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, होगी मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों बिक्री के मामले में फिलहाल आगे हैं. हाल ही में कंपनियां इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने पर भी फोकस कर रही हैं, लेकिन पुरानी कंपनियां अभी तक इस सेगमेंट में अपनी पकड़ नहीं बना पाई हैं. ओला कुछ महीनों पहले ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है, जिसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है.

होंडा की ओर से फाइल किया गया पेटेंट डिजाइन

image

इलेक्ट्रिक एक्टिवा की तरह रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आ सकती है बाइक. (सोर्स: इलेक्ट्रेक)

कैसी दिखेगी बाइक?

मीडिया में सामने आई पेटेंट इमेज से आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन और तकनीक के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं. अगर होंडा शाइन-बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करती है, तो वह इस सेगमेंट में ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों में आने वाली पहली बाइक होगी.
पेटेंट से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक बाइक को शाइन 100 के कम लागत वाले चेसिस पर बनाया जाएगा. होंडा शाइन की हल साल लाखों यूनिट्स बिकती हैं. इसके अलावा जहां बाइक में इंजन दिया गया है, वहां इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाएंगी.

कब लॉन्च होगी बाइक?

होंडा इलेक्ट्रिक बाइक में स्वाइपेबल बैटरी पैक दे सकती है. होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में पहले ही एंटर कर चुकी है. अब, शाइन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी के लिए अगला बड़ा कदम हो सकता है. हालांकि होंडा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे अगले साल किसी समय लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बिल्कुल नए सिरे से बनाने की जरूरत नहीं होगी और मौजूदा शाइन 100 प्लेटफॉर्म में थोड़ा सा बदलाव ब्रांड के लिए काम कर सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now