तारीख थी जनवरी 2025…. मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. इस मामले में फरार मोनू सिंह को एसटीएफ की टीम ने अरेस्ट कर लिया है. मोनू को शुक्रवार की रात बरौनी जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है. वह कामाख्या एक्सप्रेस से उतरा ही था कि बिहार एसटीएफ ने उसे धर दबोचा. फायरिंग की घटना के बाद से वह फरार चल रहा था.
एसटीएफ लगातार मोनू सिंह को पकड़ने के लिए लगी हुई थी. जैसे ही टीम को जानकारी मिली कि कामाख्या एक्सप्रेस से मोनू बरौनी आने वाला है तो पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई. फिर जैसे ही वह बरौनी जंक्शन पहुंचा और ट्रेन से उतरा, तभी एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया. मोनू सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अनंत सिंह को मिली थी बेल
इस मामले में मोनू के भाई सोनू को पुलिस ने जेल भेजा था. हालांकि, कुछ दिन पहले ही जमानत मिलने के बाद सोनू सिंह बाहर आ गया था. उसका भाई मोनू फरार चल रहा था. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी हो सकी है. दूसरी ओर अभी बीते मंगलवार को ही इस केस में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बेल मिली थी. इसके बाद वे भी बाहर आ गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
जनवरी 2025 में पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने कई राउंड फायरिंग की थी. दूसरी ओर अनंत सिंह के लोगों की ओर से भी गोली चलाई गई थी. कहा जा रहा था कि दोनों ओर से 50 से 60 राउंड गोली चलाई गई होगी. आरोप था कि सोनू-मोनू ने गांव के एक परिवार को घर से निकालकर ताला जड़ दिया था. रुपयों से जुड़ा यह पूरा मामला था. इसकी शिकायत अनंत सिंह तक पहुंची. उन्होंने मामले को सलटाने का प्रयास किया. जब वे सोनू-मोनू के गांव गए थे तो उसी वक्त दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हो गई.
(इनपुट: रविशंकर)
You may also like
Cricket News : IND vs ENG गंभीर के प्लान से इंग्लैंड हक्का-बक्का, गैरी कर्स्टन ने दी जोरदार प्रतिक्रिया
इस जुलाई में चीन का सीपीआई पिछले साल के बराबर रहा
शी चिनफिंग ने सिंगापुर की 60वीं वर्षगांठ पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थारमान थार्मन को बधाई संदेश भेजा
Cricket News : वसीम अकरम ने किया खुलासा– क्यों इस भारतीय गेंदबाज को मानते हैं दुनिया का बेस्ट
इस IPO के GMP ने खुलने के पहले ही मचा दी हलचल, दिखा रहा है 21% प्रीमियम, चेक करें डिटेल्स