Next Story
Newszop

बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी

Send Push

बरसात का मौसम शुरू होते ही घरों में कूलर चलाने का चलन बढ़ जाता है. लोग सोचते हैं कि कूलर में पानी भरने से ठंडी हवा ज्यादा मिलेगी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के दौरान पानी के साथ कूलर चलाना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है? ज्यादातर लोग इस खतरे से अनजान रहते हैं.

कैसे होता है नुकसान?

कूलर का काम है पानी की नमी के जरिए हवा को ठंडा करना. लेकिन जब बारिश का मौसम होता है, तब हवा में पहले से ही नमी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में कूलर चलाने से कमरे की नमी और बढ़ जाती है. इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है.ज्यादा नमी की वजह से कमरे के अंदर फंगल और बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं. यही कारण है कि बरसात में कूलर के इस्तेमाल से कई बार लोग सांस लेने में दिक्कत, खांसी-जुकाम और एलर्जी जैसी समस्याओं का शिकार हो जाते हैं.

स्किन और हड्डियों पर भी असर

चिकित्सकों के मुताबिक, बारिश के मौसम में लगातार कूलर में बैठने से जोड़ों में दर्द, स्किन पर फंगल इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है. जिन लोगों को पहले से अस्थमा या एलर्जी की समस्या है, उनके लिए यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है.

इलेक्ट्रिक खतरा भी है मौजूद

बरसात में अक्सर नमी और पानी की वजह से बिजली के उपकरणों में करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कूलर का पानी अगर मोटर या वायरिंग तक पहुंच गया तो शॉर्ट सर्किट या करंट लगने का खतरा भी हो सकता है. यह जानलेवा साबित हो सकता है.

क्या बरतें सावधानी?
  • बरसात में कोशिश करें कि कूलर का इस्तेमाल कम से कम करें.
  • अगर बहुत ज़रूरी हो तो कूलर बिना पानी भरे चलाएं. इससे हवा चलेगी लेकिन नमी ज्यादा नहीं बढ़ेगी.
  • कूलर की नियमित सफाई करते रहें, ताकि उसमें बैक्टीरिया न पनपें.
  • जिन घरों में छोटे बच्चे, बुजुर्ग या एलर्जी के मरीज हैं, वहां बरसात में कूलर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें.
  • बिजली की वायरिंग और प्लग की जांच जरूर करें, ताकि शॉर्ट सर्किट से बचा जा सके.

कूलर गर्मी में भले ही राहत देता हो, लेकिन बरसात के मौसम में इसका इस्तेमाल पानी के साथ करना खतरनाक साबित हो सकता है. बेहतर यही है कि इस दौरान प्राकृतिक हवा का फायदा लें या जरूरत पड़ने पर पंखे का सहारा लें.

Loving Newspoint? Download the app now