इंडिया में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी बेचने वाली कंपनी एमजी मोटर ने एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. ये कार MG M9 EV है, जिसे लग्जरी MPV सेगमेंट के लिए उतारा गया है. ये कंपनी की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है, जो MPV सेगमेंट में Toyota Vellfire को भी टक्कर देगी. हालांकि, वेलफायर एक ICE कार है, लेकिन फिर कैटेगरी के हिसाब से इसका मुकाबला होगा. मजेदार बात ये है कि M9 EV इलेक्ट्रिक होने के बावजूद वेलफायर से करीब आधी कीमत रखती है. इसकी शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपये एक्स शोरूम है. दूसरी ओर वेलफायर की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.22 करोड़ से शुरू होती है.
MG M9 EV इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू होगी. इसे एमजी सिलेक्ट के पहले प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है और यह सभी सुविधाओं से लैस एक पूरी तरह से लैस इलेक्ट्रिक MPV के रूप में उपलब्ध होगी. इसे प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के जरिए एमजी साइबरस्टर के साथ बेचा जाएगा, जो कार निर्माता की एक लग्जरी स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार है.
बेहद शानदार है डिजाइनMG M9 EV एक स्पेशल बॉक्सी डिजाइन के साथ उतारी गई है. इसमें नीचे की ओर स्थित हेडलैम्प्स, बड़े फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स, बड़ी कनेक्टेड टेल लाइट्स जैसे एलिमेंट्स हैं. केबिन के अंदर एडवांस तकनीक से भरपूर कई सुविधाएं हैं. इसकी तीनों पंक्तियों में ब्राउन और ब्लैक रंग की सीटों का कॉम्बिनेशन है. पीछे बैठने वालों को पावर्ड कैप्टन सीटें मिलती हैं, जो इस ईवी की एक बड़ी खासियत है.
कार के लग्जरी फीचर्सकार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 12.23 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल IRVM, केबिन एयर फिल्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, लेदर और साबर अपहोल्स्ट्री, हीटिंग, मसाज, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं.
रेंज और सेफ्टी फीचर्सइस इलेक्ट्रिक कार में 90 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो एक बार चार्ज करने पर 548 किमी की रेंज देगा. ये फ्रंट-व्हील-ड्राइव है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 245 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करती है. कार से दूसरी कारों को भी चार्ज किया जा सकता है. इतना ही नहीं सेफ्टी के लिए भी MG M9 में कई फीचर्स हैं. इसमें लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी कई फीचर्स हैं.
You may also like
WCL में IND-PAK विवाद पर मोहम्मद सिराज से पूछा रिपोर्टर ने सवाल, मियां भाई का जवाब हो रहा है वायरल
1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते`
इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन, फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने`
ENG vs IND 4th Test Pitch Report: जान लीजिए कैसा रहा है Manchester के Old Trafford क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज़
मिलिए कोलकाता के इस शख्स से, ट्यूशन टीचर होकर बनाया करोड़ों रुपये का कारोबार