अगली ख़बर
Newszop

ये हैं दुनिया की 5 सबसे लग्जरी और महंगी कारें, कीमत जान चकरा जाएगा दिमाग

Send Push

जब बात लग्जरी और शोहरत की आती है तो सुपरकार्स और हाइपरकार्स का नाम सबसे पहले आता है. ये गाड़ियां सिर्फ स्पीड और टेक्नोलॉजी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी डिजाइनिंग, एक्सक्लूसिविटी और लिमिटेड प्रोडक्शन के लिए भी जानी जाती हैं. करोड़ों डॉलर की कीमत वाली ये कारें आम इंसान के सपनों से भी परे होती है. इन्हें खरीदने वाले लोग दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन,सेलिब्रिटी, शाही परिवार या फिर चुनिंदा कलेक्टर्स होते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन 5 सबसे महंगी कारों के बारे में.

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail

दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है La Rose Noire Droptail है. इसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है. ये कार सिर्फ तीन ग्राहकों के लिए बनाई गई है. इसका डिजाइन ब्लैक बैकारेट रोज़ नाम के फूल से इंस्पायर है. इस कार की खासियत है कि हर चीज को ग्राहक की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है. चाहे वो इंटीरियर का कलर हो, फर्निशिंग हो या डैशबोर्ड की फिनिशिंग.

Rolls-Royce Boat Tail

Rolls-Royce की एक और सुपर लग्जरी कार Boat Tail है. जिसकी कीमत करीब 234 करोड़ रुपए है. इसे बनाने के पीछे प्रेरणा याच से ली गई है. इसका रियर सेक्शन एक मिनी डाइनिंग एरिया जैसा है, जिसमें सनशेड, कटलरी और यहां तक की फ्रिज भी दिया गया है. दुनिया में सिर्फ तीन यूनिट्स ही इस कार की बनाई गई है. माना जाता है कि पहली यूनिट मशहूर म्यूज़िक कपल Jay-Z और Beyoncé को दी गई थी.

Bugatti La Voiture Noire

फ्रांस की कंपनी Bugatti के La Voiture Noire कार की कीमत 150 करोड़ रुपए है. ये एक कस्टम प्रोजेक्ट था और सिर्फ एक ही ग्राहक के लिए बनाया गया है. इसमें 8.0-लीटर W16 इंजन है जो जबरदस्त पावर और परफॉर्मेंस देता है. इसका एरोडायनामिक डिजाइन और हाई-टेक बिल्ड इसे और भी खास बनाते हैं.

Pagani Zonda HP Barchetta

इटालियन सुपर कार वाहन निर्माता कंपनी Pagani ने पेश की Zonda HP Barchetta, जिसकी कीमत करीब 145 करोड़ रुपए है. ये एक ओपन-टॉप रोडस्टर है, जिसकी दुनिया में सिर्फ तीन यूनिट्स बनाई गईं. इसका डिजाइन बेहद कर्वी और यूनिक है, जो इसे बाकी कारों से अलग बनाता है. इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत कारों में से एक माना जाता है. पगानी का हर मॉडल पहले से ही बेहद लिमिटेड और एक्सक्लूसिव होता है, लेकिन HP Barchetta ने लग्जरी की नई परिभाषा गढ़ दी है.

Bugatti Centodieci

इस लिस्ट की आखिरी लेकिन बेहद खास कार है Bugatti Centodieci. ये एक हाइपरकार है, जिसकी दुनिया में सिर्फ 10 यूनिट्स बनाई गई है. इसमें 8.0-लीटर W16 इंजन है, जो कार को मात्र 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने की कैपेसिटी देता है. कीमत करीब 75 करोड़ रुपए है और ये कार परफॉर्मेंस के मामले में किसी भी सुपरकार को चुनौती दे सकती है.

ये कारें क्यों होती हैं इतनी महंगी?
  • इन कारों की कीमत सिर्फ इंजन या परफॉर्मेंस पर बेस्ड नहीं होती
  • इनका प्रोडक्शन बेहद लिमिटेड होता है
  • हर कार का डिजाइन एक आर्टवर्क की तरह होता है
  • इनका इंटीरियर और कलर स्कीम ग्राहक की पर्सनल पसंद के हिसाब से कस्टमाइज की जाती है
  • एक्सक्लूसिविटी और दुर्लभता इन्हें निवेश (Investment) की तरह भी खास बनाती है
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें