IND VS PAK: एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान (IND VS PAK) से खेला जाना है. इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान 41 साल में पहली बार आमने सामने होगी. दोनों टीम के बीच यह मुकाबला हाईवोल्टेज होने वाला हिया. पाकिस्तान अब तक 2 मुकाबला इस टूर्नामेंट में भारत के हाथो हार चुकी है. लेकिन पाकिस्तान ने पिछले कुछ मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी की है. वही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जैसे तैसे जीत हासिल की है. जीत तो मिल गयी लेकिन भारतीय टीम को झटका लगा है. झटके के बाद IND VS PAK के इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग कैसी होगी आइये जानते है..
मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो कर बाहर! अभिषेक फिटभारत बनाम पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में देखने को मिल सकता है. भारत इस मैच में बड़ा झटका अहार्दिक के रूप में लग सकता है वह मैच के दौरान मैच में महज 1 ओवर डाले और क्रैम्प की वजह से बहर हो गए. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया वह फिट नहीं है और उनकी जाँच होनी बाकी है ऐसे में वह बाहर होते है तो उनकी जगह रिंकू सिंह की किस्मत चमक सकती है. उनक मौका मिल सकता है.
वही अभिषेक शर्मा को भी इंजरी हुई थी जिसकी वजह से वह दुबारा मैदान में नहीं आये उनको लेकर गेंदबाजी कोच ने बताया अभिषेक फिट है ऐसे उनके खेलने की उम्मीद जगी है.
बुमराह, दुबे की वापसी, ये खिलाड़ी बाहरश्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में 2 अहम् बदलाव किये गए थे. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था वहिस शिवम दुबे को भी आराम दिया गया वही दोनों खिलाड़ी की अब फाइनल में वापसी पक्की है. हालंकि उनके वापसी से हर्षित राणा अरु अर्शदीप सिंह बाहर बैठ सकते है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
You may also like
युवा हिंदी भाषा के महत्व को समझें : डा माधव शर्मा
Multibagger Stocks: 6 महीने में 1,040% तक रिटर्न, इन 8 ब्लॉकस्टर शेयरों ने चमका दी किस्मत, एक से बढ़कर एक
दूध से ज्यादा कैल्शियम देने वाले खाद्य पदार्थ: हड्डियों के लिए बेहतरीन विकल्प
उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में भारी बारिश के बाद देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पहाड़ी इलाकों में छाए रहेंगे बादल
दीपोत्सव : एक दीया राम के नाम' पहल से जुड़ेगा देश-विदेश का हर भक्त