अगली ख़बर
Newszop

Jio नेटवर्क हुआ ठप, सैकड़ों यूजर्स परेशान, नहीं कर पा रहे कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल

Send Push

Reliance Jio Network Down: रिलायंस जियो नेटवर्क में व्यापक समस्याएं देखी जा रही हैं, जिसके कारण सैकड़ों यूजर्स ने कनेक्टिविटी की शिकायत की है. डाउनडिटेक्टर ने भी जियो डाउन होने की पुष्टि की है. जियो नेटवर्क ठप होने से लोगों को कनेक्टिविटी में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं.

डाउनडिटेक्टर ने की पुष्टि

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर बुधवार को दोपहर 1:45 बजे 371 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अधिकांश मोबाइल नेटवर्क और जियो फाइबर से जुड़ी समस्याएं थीं. इस कारण कई यूजर्स को मोबाइल कनेक्शन और इंटरनेट सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Downdetector के अनुसार कुल शिकायतों में से 42% यूजर्स ने मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या बताई है, जबकि 32% यूजर्स को नेटवर्क सिग्नल ही नहीं मिल रहा. साथ ही, 26% यूजर्स ने जियो फाइबर की सर्विस में खामी की सूचना दी है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि जियो का नेटवर्क पूरी तरह प्रभावित हुआ है और मोबाइल से लेकर ब्रॉडबैंड कनेक्शन तक दिक्कतें सामने आ रही हैं.

यूजर्स ने जताई चिंता, सोशल मीडिया पर जताई आपत्ति

कई यूजर्स ने ट्विटर और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानियों को शिकायत कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वे टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करते हैं और उनके लिए स्थिर कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है, लेकिन बिजली कटने के साथ ही जियो नेटवर्क गायब हो जाता है. त्योहारों के दौरान अपने घर आए यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी बनाए रखना बेहद जरूरी है और उन्होंने जियो से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें