Next Story
Newszop

BMW को खरीदना अब होगा और भी महंगा! कंपनी ने बढ़ाई तीसरी बार कीमत

Send Push

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने घोषणा की है कि वो 1 सितंबर 2025 से कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कीमत में बढ़ोतरी बीएमडब्ल्यू के सभी मॉडलों पर लागू होगी. कंपनी ने इस बढ़ोतरी के पीछे का कारण डॉलर-रुपए के रेट में उतार-चढ़ाव और गाड़ियां बनाने के सामान और ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने और सप्लाई में दिक्कतों को बताया है जिसका सीधा असर कारों की कीमत पर पड़ा है.

सितंबर से बढ़ जाएंगी BMW कारों की कीमतें

बीएमडब्ल्यू की 2 सीरीज ग्रैन कूपे की कीमत 46.90 लाख से शुरू होकर एक्सएम परफॉर्मेंस एसयूवी की कीमत 2.60 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बता दें, ये इस साल BMW की तीसरी प्राइस हाइक होगी. कंपनी ने इससे पहले जनवरी और अप्रैल में भी दाम बढ़ाए थे. इन तीन बढ़ोतरी के बाद ये अब तक गाड़ियां लगभग 10 प्रतिशत तक महंगी हो चुकी है.

BMW की सेल में तेजी

बीएमडब्ल्यू ने साल की पहली छमाही में अच्छी बिक्री की है और कार निर्माता दूसरी छमाही में भी इस बढ़ोतरी को बनाए रखने की उम्मीद कर रहा है. कंपनी भारत में स्थानीय रूप से असेंबल की गई और पूरी तरह से आयातित कारों की एक डिटेल्ड सीरीज बेचती है.

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे , 3 सीरीजलॉन्ग व्हीलबेस, 5 सीरीजलॉन्ग व्हीलबेस, 7 सीरीज, X1, X3, X5, X7, M340i और iX1 लॉन्ग व्हीलबेस को कार निर्माता के तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है. इस बीच, बीएमडब्ल्यू i4 , i5, i7, i7 M70, iX, Z4 M40i, M2 कूप, M4 कॉम्पिटिशन , M4 CS , M5, M8 कॉम्पिटिशन कूप और XM ऐसे मॉडल हैं जो पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आते हैं.

नए मॉडल भी होंगे लॉन्च

वाहन निर्माता कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इस फेस्टिव सीजन में नए और पावरफुल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है. इतना ही नहीं कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आसान EMI, लीजिंग प्लान और बाय-बैक ऑफर्स जैसे फाइनेंशियल ऑप्शन भी उपलब्ध कराएगी. जिससे लोगों का प्रीमियम कार खरीदने का सपना पूरा हो सके. अगर कीमत बढ़ी है उसके बाद भी BMW की कारों में कस्टमर एक्सपीरियंस और प्रोडक्ट ऑफरिंग पहले से और भी शानदार रहेगी.

Loving Newspoint? Download the app now