इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सास को सुहागरात के दिन बहू के चरित्र पर उंगली उठा दी। इसके बाद बहू के साथ जुल्म किए और मारपीट भी की।
दरअसल, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। उसके कुछ दिनों बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। महिला की सास सुहागरात पर बेड में खून नहीं मिलने से भड़क उठी। जिसके बाद सास ने पड़ोस ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून होने की वजह पूछी।
दो लाख रुपए दहेज की कर दी मांग
अक्सर पति सहित परिवार के लोग किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी की गई। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते और विवाद बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद महिला का ताने भी दिए गए। महिला ने परेशान होकर इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', जांच रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
Bank: जा रहे हैं बैंक तो अपने साथ जरूर ले जाएं आप ये डॉक्यमेंट, नहीं तो अटक सकते हैं आपके ये काम
पिज्जा कोल्ड्रिंक से किया बेहोश, फिर बॉयज हॉस्टल में छात्रा से रेप, IIM Calcutta में हुई वारदात, बंगाल पर सवाल
MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क मैच में कायरन पोलार्ड ने नूर अहमद को जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़ '