UP News: अलीगढ़ की सास अनीता देवी और उसके प्रेमी दामाद राहुल को पुलिस खोज रही है. अब ये मामला अलीगढ़ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. दरअसल दामाद अपनी सास को कहां भगा ले गया है? इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पा रही है. दोनों की लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है. दोनों कहां हैं? इसका किसी को कुछ नहीं पता है. पिछली 5 रातों से सास अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार है. दोनों को गायब हुए 144 घंटे हो चुके हैं. दोनों 5 दिन साथ काट चुके हैं. मगर दोनों ऐसे गायब हुए हैं कि पुलिस तक दोनों को खोज नहीं पा रही है. उसके हाथ भी खाली हैं.
बता दें कि दोनों पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने अपने मोबाइल ही बंद कर लिए हैं. पिछले 5 दिनों से दोनों की लोकेशन पुलिस नहीं खोज पा रही है. ये पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पिता-बेटी घर में हुए बंदहमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, अब अनीता देवी के पति जितेंद्र और अनीता देवी की बेटी शिवानी सदमे में हैं. बता दें कि पति जितेंद्र और बेटी ने खुद को घर में बंद कर लिया है. वह घर से बाहर नहीं आ रहे हैं. जितेंद्र पहले तो सामने आकर बात भी कर रहे थे. मगर अब वह चुप हो चुके हैं और किसी से भी बात नहीं कर रहे हैं.
You may also like
SM Trends: 11 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
युद्ध विराम की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से लगे रोकः दिग्विजय सिंह
अगले जन्म में भी कांग्रेसी जनता का प्रतिनिधि नहीं हो सकते : भबेश कलिता
उंगली की चोट से उबर रहे हैं आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार
Baby Come Here.. महिलाओं को कपड़े बेचने के लिए चाचा ने बोली ऐसी-ऐसी चीजें, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप ˠ