लगातार बढ़ते स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल के चलते जैसे-जैसे लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो रही है, वैसे ही महंगे सप्लीमेंट्स का मार्केट बूम कर रहा है. ताकत बढ़ाने के लिए आज कई सप्लीमेंट बेचे जा रहे हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन इनमें से कारगर काफी कम होते हैं.
कई लोग ताकत बढ़ाने के लिए शिलाजीत का भी सेवन करते हैं, जिसमें असली और नकली की पहचान करना काफी मुश्किल है. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी जड़ी के बारे में बताएंगे, जो शिलाजीत से कई गुना ज्यादा ताकतवर मानी जाती है.
शिलाजीत से ज्यादा ताकतवर
पहाड़ों में मिलने वाली कई जड़ियों का काफी महत्व होता है, शिलाजीत को भी पहाड़ों की चट्टानों से ही निकाला जाता है. ये काफी कम मात्रा में निकलता है और इसका मार्केट काफी बड़ा है, यही वजह है कि ज्यादातर लोगों के हाथ असली शिलाजीत नहीं लग पाता. पहाड़ों में मिलने वाली एक ऐसी ही जड़ी है, जिसे विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है. इसका नाम कीड़ा जड़ी है और ये काफी ज्यादा ताकतवर होती है. इसीलिए इसे हिमालयन वियाग्रा भी कहा जाता है.
कहां पाई जाती है कीड़ा जड़ी?
कीड़ा जड़ी को कैटरपिलर फंगस भी कहा जाता है, साथ ही इसका वैज्ञानिक नाम ओफियोकोर्डिसेप्स साइनेसिस है. ये जड़ी किसी कीड़े की तरह लगती है, इसीलिए भारत में इसे कीड़ा जड़ी कहा जाता है. ये दुर्गम पहाड़ों में पाई जाती है और उत्तराखंड के कई इलाकों में लोग इस पर निर्भर रहते हैं. इसकी जरूरत से ज्यादा तस्करी के चलते भारत में इसे बेचने पर बैन लगाया गया है, इसके लिए सरकार की तरफ से लाइसेंस लेना होता है. भारत के अलावा ये जड़ी नेपाल, भूटान, तिब्बत और चीन में भी पाई जाती है. इस जड़ी को चीन के एथलीट्स की फिटनेस का राज माना जाता है.
कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
अब अगर आपको इस कीड़ा जड़ी की कीमत के बारे में बताएं तो आपके होश उड़ जाएंगे. एक किलो कीड़ा जड़ी की कीमत 12 से 20 लाख तक हो सकती है. अलग-अलग मार्केट में इसका अलग दाम है. पूरे एशिया में इसका मार्केट सैकड़ों करोड़ का है.
किन चीजों में होती है इस्तेमाल?
इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्टेमिना बढ़ाने के लिए किया जाता है, इसीलिए चीन इसे सप्लीमेंट के तौर पर अपने एथलीट्स को देता है. इसके अलावा यौन ताकत बढ़ाने और कैंसर की रोकथाम के लिए भी इसे सबसे सटीक दवा माना जाता है. कहा जाता है कि ये कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने का काम करती है. साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट करने के मामले में भी ये जड़ी काफी ज्यादा कारगर मानी जाती है.
You may also like

Kartik Purnima 2025 Daan : कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन करें इन 5 चीजों का दान, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का होगा वास

काबुल में एक कप चाय बहुत महंगी पड़ी... तालिबान को लेकर पाकिस्तानी संसद में घमासान, इशाक डार का सेना और ISI पर बड़ा हमला

QUAD से भारत को बाहर करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप? दिल्ली के बिना चीन पर लगाम लगा पाएगा अमेरिका? अब इस देश पर लगाया दांव

job news 2025: सहायक नगर नियोजक के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए करें आवेदन, सैलेरी मिलेगी...

Kerala High Court On Muslim Marriage Registration: 'मुस्लिम पुरुष की दूसरी शादी के रजिस्ट्रेशन में पहली पत्नी से पूछा जाना चाहिए', केरल हाईकोर्ट का अहम फैसला





