करवा चौथ से पहले सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू सर्राफा बाजार में भी आज सोना और चांदी नए उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर आप त्योहार से पहले ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज के रेट जरूर चेक कर लें, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं।
सोमवार (6 अकटूबर) को MCX पर सोने का भाव 1.42 फीसदी उछल कर 1,19,790 रुपए, जबकि चांदी का भाव 1,47,568 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नए शिखर पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और दोनों के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। Comex पर सोना 3,913.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,908.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 37.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,946.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव आज 3,951.40 डॉलर के भाव पर आज सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.96 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 30 डॉलर की तेजी के साथ 48.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव आज 48.31 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर पर पहुंच गए।
You may also like
India-US Relations: चीन से मुकाबला करना है तो भारत से दोस्ती गांठ लें, टैरिफ हटाएं वर्ना...अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को क्यों लिखा लेटर
टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में आईपीयू ने बनाई जगह
भारत-ऑस्ट्रेलिया समकालीन प्रौद्योगिकी में रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत
UP Police : कानपुर धमाके का दहला देने वाला सच ,इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसीपी भी हटे, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी