त्योहारी सीजन और जीएसटी कट के साथ भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर ने सितंबर 2025 में सालाना आधार पर 5.5% की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है. सितंबर 2025 में डीलरों को कुल 3,78,457 यूनिट्स भेजी गईं, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये नंबर 3,58,879 था.22,573 यूनिट्स की सेल के साथ, टाटा नेक्सन सितंबर 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है.
इस मॉडल ने पिछले साल इसी महीने में बेची गई 11,470 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 97% की बढ़ोतरी दर्ज की है. ये टाटा की लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री भी है.
मारुति डिजायर और हुंडई क्रेटा का हालसितंबर 2025 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसकी कुल बिक्री 20,038 यूनिट्स थी. जबकि सितंबर 2024 में ये 10,853 यूनिट्स थी. वहीं, हुंडई क्रेटा ने तीसरा स्थान बरकरार रखा (जैसा कि अगस्त में था) और इसकी सेल 18,861 यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले ये सेल 15,902 यूनिट्स थी, जो कि पिछले साल की तुलना में 19% की बढ़ोतरी को दिखाता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा पंच का नंबरमहिंद्रा स्कॉर्पियो ने 18,372 यूनिट्स की सेल के साथ चौथा नंबर हासिल किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,438 यूनिट्स बिकी थीं, जो कि पिछले एक साल की तुलना में 27% की बढ़ोतरी को दिखाता है. टाटा पंच सितंबर 2024 में 13,711 यूनिट्स की तुलना में 15,891 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही, जिसमें 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर रही ये कारेंमारुति सुजुकी की स्विफ्ट , वैगनआर, फ्रोंक्स, बलेनो और अर्टिगा छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर रही. वाहन निर्माता कंपनी स्विफ्ट की 15,547 और वैगनआर हैचबैक की 15,388 यूनिट बेचने में कामयाब रही.
मारुति फ्रोंक्स की कुल बिक्री 13,767 यूनिट रही, जो सितंबर 2024 में बेची गई 13,874 यूनिट से थोड़ी कम है, यानी साल-दर-साल 1% की मामूली गिरावट देखने को मिली है. बलेनो की सेल 13,173 यूनिट रही, जबकि अर्टिगा एमपीवी की बिक्री 12,115 यूनिट रही, जो साल-दर-साल 31% कम है.
You may also like
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा
अनूपपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तालिबान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा संभव
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री