Next Story
Newszop

नई कार अभी खरीदना फायदे का सौदा होगा या फिर दिवाली के बाद! जानें GST कटौती का कितना पड़ेगा असर?

Send Push

अगर आप अपने लिए इस दिवाली एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए गए संबोधन में टैक्स व्यवस्था को आसान और आम लोगों के लिए फायदेमंद बनाने की बात कही थी. जिसके बाद से ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि आने वाले महीनों में गाड़ियों की कीमत पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है.

दिवाली पर छोटी कार खरीदने का सही मौका

बता दें, अभी के समय में छोटी कारों पर जीएसटी 28 प्रतिशत के साथ -साथ अतिरिक्त सेस भी लगाया जाता है, जिसके कारण कुल टैक्स करीब 29 प्रतिशत तक पहुंच जाता है. यही वजह है कि छोटी और मिड-रेंज कारें ग्राहकों के लिए महंगी पड़ती है. जो नए प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है उसमें हैचबैक और 4 मीटर से कम लंबाई और 1200 सीसी तक इंजन वाली गाड़ियों को 18 प्रतिशत GST स्लैब में लाया जाए.

अगर ये लागू होता है, तो हैचबैक और कॉम्पैक्ट कार लेने वाले ग्राहकों को 10 से 11 प्रतिशत तक की बड़ी राहत मिल सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि दीवाली के टाइम आपका खर्च हजारों रुपए तक कम हो सकता है. ये पहली बार कार खरीदने वालों और सीमित बजट वाले ग्राहकों के लिए ये शानदार मौका साबित हो सकता है.

एसयूवी और लग्जरी कारों पर कितना होगा असर

जहां तक एसयूवी और लग्जरी कारों की बात है अभी के समय में इनपर 43% से 50 प्रतिशत तक का टैक्स लगता है. इसमें अब बदलाव में 40 प्रतिशत तक का विशेष स्लैब शामिल करने की चर्चा चल रही है. जिससे इन गाड़ियों पर तो आपको ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. दिवाली में अगर आप कार खरीदते हैं तो उस समय कंपनियां कई ऑफर भी देती है जिससे लोग आराम से अपने लिए एक नई कार खरीद सकते हैं. कंपनियां लगभग 1 लाख रुपए तक का भी डिस्काउंट देती है इसके साथ ही कई ऑफर और कैशबैक तक पर बचत करने का आपको मिल सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now