भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब अपने सबसे बड़े बदलाव इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रही है. कंपनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार e Vitara भारत में 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने जा रही है. यह भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. लॉन्च की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन असली चुनौती होगी इस कार को मार्केट में सफल बनाना है.
e Vitara को कंपनी के खास Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह कार दो बैटरी 49 kWh और 61 kWh में उपलब्ध होगी. इन दोनों बैटरी साइज से पता चलता है कि मारुति शहर में चलाने वालों के साथ-साथ ज्यादा रेंज चाहने वाले खरीदारों को भी ध्यान में रख रही है.
e Vitara की रेंजछोटी 49 kWh बैटरी पैक वाली e Vitara की WLTP रेंज 344 किलोमीटर तक है. यह फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आती है, जो 142 bhp पावर और 193 Nm टॉर्क देती है. बड़ी 61 kWh बैटरी पैक वाली e Vitara दो वेरिएंट में आती है FWD और AWD (ऑल व्हील ड्राइव). FWD वेरिएंट की WLTP रेंज 426 किलोमीटर तक है, जिसमें 171 bhp पावर और 193 Nm टॉर्क मिलता है. वहीं AWD वेरिएंट में 181 bhp पावर और 307 Nm टॉर्क है, जिसकी रेंज 395 किलोमीटर तक है. शुरुआती कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार करीब ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.
डिजाइन
e Vitara का डिजाइन काफी मॉडर्न है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, Y-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और फ्रंट फॉग लैंप्स दिए गए हैं, क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसलिए इसमें रेडिएटर ग्रिल नहीं दी गई है. साइड से यह कार ब्लैक क्लैडिंग और 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स के साथ अट्रैक्टिव लगती है. पीछे की तरफ इसमें ब्लैक बंपर, तीन-भाग वाली LED टेललाइट्स और उन्हें जोड़ती हुई ग्लॉसी ब्लैक स्ट्रिप दी गई है.
इंटीरियर और फीचर्सअंदर से e Vitara का इंटीरियर काफी प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है. इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप दिया गया है. इसमें एक 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं. इसके अलावा कार में रेक्टेंगुलर AC वेंट्स, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर (IRVM), सेमी-लेदर सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं.
सेफ्टी पर भी फोकसकार के अन्य फीचर्स बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-वे एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा व्यू और ADAS तकनीक दी गई है. कुल मिलाकर e Vitara एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है जो आधुनिक डिजाइन, लंबी रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ भारत के EV मार्केट में नया बदलाव ला सकती है.
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल गलत साबित होंगे? जानिए अशोक गहलोत को क्या उम्मीद?

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल, यह RDX से कैसे अलग है?

झारखंड की घाटशिला सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 73.88 फीसदी मतदान हुआ रिकॉर्ड

Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी पूरी तरह से 'फ्लॉप', एग्जिट पोल के बाद जमकर गरजे शाहनवाज हुसैन

एग्ज़िट पोल में एनडीए को बढ़त पर क्या बोले बीजेपी-जेडीयू के नेता





