कोटली में एक महिला को शातिरों ने फ ोन पर ही तीन घंटे तक अरेस्ट करके रखा। महिला से ठगों ने एक लाख 60 हजार रुपए की डिमांड की। बता दें कि महिला खेतों में काम कर रही थी। इस दौरान महिला को एक फोन आया। फोन में शख्स ने खुद को पुलिस बताया और कहा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों ने किसी लडक़ी के साथ बलात्कार किया हैं और लडक़ी की स्थिति बहुत खराब है। मामले में आपका बेटा शरीफ लग रहा है और उसे बचाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको एक लाख 60 हजार रुपए देने होंगे। फोन पर बात करने वाले शख्स की बात को सच मानते हुए महिला हड़बड़ाती हुई अपने गहने लेकर कोटली बाजार पैसे देने के लिए जा पहुंची। कोटली में महिला ने बरतन की दुकान चलाने वाले मनीष से पैसे ट्रांसफ र करने का आग्रह किया। जब मनीष शर्मा को पूरा मामला पता चला तो महिला को फ ोन पर बात करवाने के लिए कहा और किसी तरह महिला को समझाकर फोन लिया।
हालांकि महिला इतनी डरी हुई थी कि फ ोन देने के लिए मना करती रही। जब मनीष शर्मा ने फ ोन लिया तो फ ोन पर शख्स कहानियां बनाने लगा कि वह महिला का भाई है और महिला ने उससे 20 हजार रुपए किसी काम से लिए थे, अब उसे वो वापस चाहिए । मनीष शर्मा को पता था कि यह ऑनलाइन फ्र ॉड है। इसलिए फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को खूब खरी खोटी सुनाई । महिला ने बताया कि वो बटेहड़ गांव की रहने वाली है। कोटली से सात से आठ किलोमीटर दूर बेटे को बचाने के लिए गहने साथ लेकर आई थी, लेकिन मनीष शर्मा की सूझबूझ से महिला लूटने से बच गई ।
You may also like
RCB ने बनाया गजब रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाली चौथी टीम बनी
पहलगाम के बाद अब पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, JUI नेता समेत 3 की मौत
अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को ऑनलाइन मिनटों में करें चेक, जानें कहां कहां हो रहा है इस्तेमाल
केसरी 2 की असफलता के बावजूद, अक्षय अपनी सभी फ्रेंचाइज़ी में दोहराए जाएंगे
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के बीच कानूनी विवाद गहराता जा रहा है