Uttar Pradesh News : देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एक नई टाउनशिप बसने जा रही है. ये पूरे 6000 एकड़ में फैली होगी. जिस इलाके में ये बसने वाली है उस एरिया में ऐसी टाउनशिप करीब 40 साल पहले बसाई गई थी और अब सरकार ने करीब 4 दशक के बाद यहां नया शहर बसाने का फैसला किया है. यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे.
ये टाउनशिप लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस 6000 एकड़ की टाउनशिप का प्लान बना लिया है. इसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू किया जा चुका है.
कहां-कहां की जमीन आएगी शहर के हिस्से में?
एलडीए के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार का कहना है कि इस योजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन चिन्हित कर ली है. इनमें भौली बौरुमाऊ धतिंगरा गोपरामऊ लक्ष्मीपुर पूरब गांव पुरवा सैरपुर फर्रुखाबाद कोडरी भौली कमलाबाद कमलापुर सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं. ये टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की तरफ जाने वाले रोड पर विकसित होगी.
उन्होंने कहा कि टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई गई है. सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं. एलडीए ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था.
40 साल बाद सीतापुर रोड पर नई योजना
एलडीए करीब 40 साल बाद सीतापुर रोड पर एक बार फिर टाउनशिप विकसित करने जा रहा है. इससे पहले जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी. इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे जिससे शहर का विस्तार तेजी से हो सकेगा.
वैसे भी उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे जिलों के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई है. इस नई बसावट की योजना को इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जा रहा है.
You may also like
Jaipur: Police Raid Rave Party at Hotel, Arrest 40 Youths
पाक सेना प्रमुख की भड़काऊ बयानबाजी, फिर अलापा टू नेशन थ्योरी का राग
8वां वेतन आयोग मंजूर! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा? जानें लेवल 1 से 10 तक कितनी बढ़ सकती है आपकी तनख्वाह
8th Pay Commission Pension: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें कब और कितना बढ़ेगा लाभ
RPSC ने डिप्टी कमांडेंट भर्ती में बिना योग्यता फॉर्म भरने वालों को दिया विड्रॉल का मौका, यहां पढ़े हर जरूरी डिटेल