भुवनेश्वर, 2 नवंबर . Odisha के मलकानगिरी जिले में Police ने Sunday को हशीश तेल की अवैध तस्करी में शामिल एक गैंग का भंडाफोड़ किया. Police के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान मलकानगिरी के सुपरिटेंडेंट ऑफ Police (एसपी) विनोद पाटिल ने बताया कि Police ने 60 किलो हशीश का तेल जब्त किया है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए हशीश तेल की मार्केट वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपए है.
इस मामले में शामिल 8 अनजान आरोपी क्राइम स्पॉट से भागने में कामयाब हो गए और आठ मोटरसाइकिलें वहीं छोड़ गए, जिन्हें Police ने जब्त कर लिया है.
मलकानगिरी के एसपी ने आगे बताया कि आठों आरोपी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं.
Police सूत्रों के अनुसार, Sunday को करीब सुबह 11 बजे चित्रकोण्डा थाने की एक टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि आठ व्यक्ति ईएसएसएआर चौक के पास साल के जंगल में आठ मोटरसाइकिलों के साथ इकट्ठा हुए हैं. वे कथित तौर पर पड़ोसी आंध्र प्रदेश से आए एक खरीदार को अवैध तरल गांजा या हशीश की तस्करी करने के इंतजार में थे.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
मलकानगिरी Police ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि Police वाहन और वर्दीधारी कर्मियों को देखते ही आठ व्यक्ति मौके से अपनी मोटरसाइकिलें और संदिग्ध मादक पदार्थों से भरा एक प्लास्टिक का थैला छोड़कर भाग निकले. गश्ती दल ने अपराधियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन घने जंगल का फायदा उठाकर वे फरार हो गए.
एसपी पाटिल ने मीडिया को बताया कि हशीश तेल की यह जब्ती मलकानगिरी जिले और पूरे Odisha में इस तरह का पहला मामला है.
उन्होंने यह भी कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार, हशीश तेल की सबसे ज्यादा जब्ती कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे राज्यों में हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि यह Odisha में ऐसा पहला मामला है और देश में एक ही मामले में सबसे बड़ी जब्ती है.
–
पीएसके
You may also like

आज का कुंभ राशिफल 4 नवंबर 2025 : सोच-समझकर लें फैसले, मिलेगा आर्थिक लाभ

जोहरान ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क को नहीं दूंगा फंड, मेयर चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान, क्या मतदाता बदलेंगे मन!

आज का मकर राशिफल 4 नवंबर 2025 : जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव, रखना होगा धैर्य

Stocks to Buy: आज Wockhardt और Gravita India समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के सिग्नल

आज का धनु राशिफल 4 नवंबर 2025 : मिश्रित फलदायक रहेगा दिन, विवादों से रहें दूर




