नई दिल्ली, 15 मई . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को कहा कि देश की सेना लगातार आतंकवादियों पर प्रहार कर उन्हें कब्र में पहुंचा रही है. हमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है.
तरुण चुग ने समाचार एजेंसी से कहा, “मैं भारत की वीर सेना को सलाम करता हूं जो लगातार आतंकवादियों को कब्र में पहुंचा रही है. जिन आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की, उन्हें सजा मिल रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है जो किसी भी सूरत में आतंक को सहने को तैयार नहीं है. आतंकवादियों के लिए कोई रहम नहीं है. यह मोदी का नया भारत है.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सेना की प्रेस ब्रीफिंग पर कांग्रेस के नेताओं के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वे हमारे देश की सेना के बहादुर अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए बयानों पर सवाल उठा रहे हैं. भारत के साहसी सैनिकों का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी मीडिया की भाषा बोल रहे हैं और पाकिस्तानी मीडिया की कठपुतली बनने के लिए आप भारत की बहादुर सेना का अपमान कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही ऐसा रहा है. वे पहले भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल खड़े कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के नेता को संसद में पहुंचाने के लिए टिकट देती है. जिनकी सरकार में खूंखार आतंकवादियों का पीएम आवास में रेड कारपेट बिछाकर स्वागत होता हो, वह अब सेना के अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में लगे हैं. उन्हें यह समझना चाहिए कि शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के चक्कर में पाकिस्तान और आईएसआई की भाषा नहीं बोलनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाक के सीजफायर के बाद कांग्रेस नेताओं ने सेना की प्रेस ब्रीफिंग पर सवाल खड़े करते हुए पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हुए हमलों में मारे गए आतंकवादियों के नाम मांगे. इसके साथ ही सीजफायर के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के दावों पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
15 मई को राहु केतु का राशि परिवर्तन इन 6 राशियों की खुलेगी किस्मत, हो जायेंगे मालामाल
गिल नहीं, अश्विन को जडेजा पर है भरोसा! टेस्ट कप्तानी को लेकर अश्विन ने दी बड़ी राय
रात होते ही कैसे बदल जाती है सिसोदिया रानी बाग की मोहब्बत की निशानी, वीडियो डॉक्यूमेंट्री में जानिए वो भयानक रहस्य जो अब तक था छिपा
तुर्की ने 10 फीसदी पर्यटन खो दिया, इस्तांबुल के लिए उड़ानें जल्द खाली होंगी : गौरव वल्लभ
एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग में काम करने वाली तुर्की की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द