New Delhi, 3 अक्टूबर . टेलीविजन और भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस निधि झा अपना फैमिली टाइम एंज्वॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस एक बेटे की मां हैं और दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. निधि ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर social media के जरिए फैंस को दी थी, लेकिन अब वो अपने पति की वजह से रो रही हैं.
एक्ट्रेस निधि झा ने अपने social media पर रोते हुए वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो खिड़की का सहारा लेकर रो रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर दर्द और आंखों में आंसू हैं.
एक्ट्रेस के रोने की वजह भी उनके पति हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पति यश कुमार के गाने ‘बिटिया’ पर रील बनाई है, और गाने के साथ बिटिया के पराई होने के दर्द को भी बखूबी समझा है.
इसी गाने पर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्हें पिता की याद सता रही है.
यश कुमार का गाना ‘बिटिया’ फिल्म ‘चाची नंबर-1’ का है. गाना 1 साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने को यश कुमार और खुशबू जैन ने गाया और लिरिक्स राजेश मिश्रा ने लिखे.
गाने पर लगभग 90 लाख व्यूज आ चुके हैं. बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में यश कुमार के अलावा राधे कुमार, दिव्या शर्मा, अमित शुक्ला, बेबी दीक्षा मिश्रा, सी.पी. भट्ट, चंदन कुमार, रक्षा गुप्ता, नवशाद शेख, मनोज टाइगर और अनुप लोटा तिवारी जैसे स्टार्स हैं. यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
एक्ट्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. उन्होंने अपनी कपल फोटो पोस्ट कर लिखा था, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप सभी दोस्त, मित्र और हमारे सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक और सदस्य बहुत जल्दी आने वाला है. आप सभी से निवेदन है कि अपने परिवार में आने वाले इस नए सदस्य को आशीर्वाद देकर हमें अनुग्रहित करें.”
–
पीएस/एबीएम
You may also like
बालासाहेब के पार्थिव शरीर का मातोश्री में 2 दिन तक अंतिम दर्शन, उद्धव-शिंदे गुट में आरोप-प्रत्यारोप
AIIMS NORCET 2025 परिणाम जारी: नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
स्टालिन सरकार दिवाली से पहले गरीबों के द्वार तक पहुंचाएगी राशन, जानिए कौन होंगे लाभार्थी
टीम इंडिया राजनित का शिकार हुए रोहित शर्मा, इस दावे से सोशल मीडिया पर लगी आग, क्या है सच?
निफ्टी में सोमवार को हो सकती है गैपअप ओपनिंग, ये सेक्टर रडार पर रहेंगे, देखें निफ्टी कहां तक जा सकता है