चेन्नई, 27 अक्टूबर . तमिलनाडु के करुर में Actor और टीवीके अध्यक्ष सी. जोसेफ विजय की 27 सितंबर को हुई रैली में अचानक हुई भगदड़ में 41 लोग अपनी जान गंवा बैठे थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
राज्य भर में इस घटना ने भारी चिंता और गुस्सा पैदा किया और आम जनता के साथ-साथ Political नेताओं की भी आलोचना हुई.
इन सबके बीच Monday को विजय ने करूर हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की. ये मुलाकात महाबलीपुरम के एक निजी रिजॉर्ट में तय की गई, ताकि परिवारों को सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके.
विजय ने इस मुलाकात में हर परिवार से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनकी तकलीफ को समझने की कोशिश की. उन्होंने परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनके बच्चों की पढ़ाई और चिकित्सा खर्च वह पूरी तरह से वहन करेंगे.
बातचीत के दौरान विजय ने कहा, ”इस कठिन समय में मैं आपके साथ हूं. आपका दुख मेरा भी दुख है.”
टीवीके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह मुलाकात पूरी तरह निजी रखी गई थी और इसमें केवल पार्टी के करीबी लोग ही शामिल थे. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि परिवारों को सीधे तौर पर संवेदना मिले और उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा किया जा सके.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवारों को चेन्नई लाया गया. लगभग 38 परिवारों को निजी बसों के माध्यम से लाया गया, जबकि कुछ परिवार हवाई जहाज से पहुंचे.
टीवीके सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक परिवार को पहले उनके घर से लेकर करूर में एक साझा स्थान पर लाया गया, जहां से सभी को एक साथ सड़क मार्ग से महाबलीपुरम भेजा गया. पूरे प्रबंध की निगरानी करूर, कोयंबटूर और इरोड जिलों के सचिवों ने की. पार्टी ने सुनिश्चित किया कि परिवारों को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो और उन्हें पूरा सम्मान और देखभाल मिले.
दरअसल, विजय ने शुरू में योजना बनाई थी कि वे खुद करूर जाकर हर परिवार से उनके घर पर मिलेंगे. लेकिन सुरक्षा कारणों और अन्य दिक्कतों के चलते इस योजना को बदलना पड़ा. इसके बाद पार्टी ने फैसला किया कि सभी परिवारों को एक ही स्थान पर बुलाया जाए, ताकि मुलाकात शांतिपूर्ण, निजी और सम्मानजनक माहौल में हो सके.
–
पीके/एएस
You may also like

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले-सभी की मनोकामना पूरी हो

'गिरीश म्हात्रे के पिता भानजी पटेल हैं, गौरी गुप्ता एक पुरुष', राहुल गांधी के बाद अब आदित्य ठाकरे ने फोड़ा वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का बम

Bihar Election 2025: बिहार में तेज प्रताप के कैंडिडेट की लगी लॉटरी, सुगौली में महागठबंधन उम्मीदवार बन गए श्याम

पति का बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के` डर से युवक पहुंचा थाने

पाकिस्तान की जरूरत नहीं... ईरान से पहली बार ट्रेन के जरिए अफगानिस्तान पहुंचा डीजल, तालिबान की बल्ले-बल्ले




