बीजिंग, 20 सितंबर . 19 सितंबर की दोपहर को, 2025 यूनेस्को बालिका एवं महिला शिक्षा पुरस्कार समारोह और इस पुरस्कार की 10वीं वर्षगांठ का जश्न चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ.
चीनी President शी चिनफिंग की पत्नी और बालिका एवं महिला शिक्षा उन्नति के लिए यूनेस्को की विशेष दूत फंग लियुआन और यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने समारोह में भाग लिया और भाषण दिए.
फंग लियुआन ने कहा कि इस वर्ष बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा के लिए यूनेस्को पुरस्कार की 10वीं वर्षगांठ है. पिछले 10 वर्षों में, दुनिया भर के पुरस्कार विजेताओं और जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने बालिकाओं और महिलाओं को सामाजिक परिवर्तनों के अनुकूल ढलने और शिक्षा के माध्यम से अपना विकास करने में मदद की है. शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की अवधारणा तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है. लाखों लड़कियों और महिलाओं ने अपने जीवन को चुनने और अपने सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास और क्षमता हासिल की है. यही बालिका एवं महिला शिक्षा पुरस्कार का महत्व है.
अपने भाषण में, यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने यूनेस्को को दिए गए बहुमूल्य समर्थन के लिए चीन Government को धन्यवाद दिया, दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा के विकास में फंग लियुआन के उत्कृष्ट योगदान की अत्यधिक प्रशंसा की और कहा कि यूनेस्को दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा में अधिक फलदायी परिणामों को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करना जारी रखने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
नोएडा: ई-साइकिल योजना पांच साल में भी 'जीरो', 2 करोड़ खर्च कर बने 62 डॉक स्टेशन जमींदोज
एशिया कप सुपर-4 : दासुन शनाका का अर्धशतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 का लक्ष्य
मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग, देहरादून में हड़कंप!
पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: मुरलीधर मोहोल
मोबाइल में व्यस्त थी पत्नी,` बार-बार चाय बनाने के लिए कह रहा था पति, बना तो दी लेकिन…