मैसूर, 24 अगस्त . बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने महाराजा ट्रॉफी 2025 के 27वें मैच में मैंगलोर ड्रैगन्स को 9 विकेट से रौंदा. यह मुकाबला Sunday को श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर खेला गया.
मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन बनाए.
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 10 रन पर ब्लास्टर्स के तीन विकेट गिर चुके थे. यहां से भुवन राजू ने शुभांग हेगड़े के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन जुटाते हुए ब्लास्टर्स को संभाला.
भुवन 25 गेंदों में तीन चौकों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद हेगड़े ने सूरज आहूजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़ते हुए टीम को शतक के करीब पहुंचाया.
भुवन राजू 29 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सूरज ने 26 गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली. इनके अलावा, विद्याधर पाटिल ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 25 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से कप्तान श्रेयस गोपाल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि अभिलाष शेट्टी को दो सफलताएं हाथ लगीं.
इसके जवाब में, मैंगलोर ड्रैगन्स ने 16.1 ओवरों में मुकाबला जीत लिया. टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. लोचन गौड़ा ने शरत बीआर के साथ 9.1 ओवरों में 99 रन की साझेदारी की.
लोचन 32 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शरत ने 47 गेंदों में एक छक्के और नौ चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. वहीं, आशीष महेश ने 19 गेंदों में नाबाद 16 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से एकमात्र सफलता रोहन राजू को मिली.
ड्रैगन्स 9 में से 6 मुकाबले जीतकर शीर्ष पायदान पर है, जबकि ब्लास्टर्स 10 में से पांच मैच जीतकर चौथे पायदान पर है. दोनों टीमें अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
आरएसजी
You may also like
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
खाटूश्याम के बाद अब सांवलिया सेठ में बवाल: बैग रखने को लेकर दुकानदार और श्रद्धालुओं का झगड़ा पत्थरबाजी तक पहुंचा