पटना, 6 अगस्त . बिहार के मोकामा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत सिंह Wednesday को पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकले. पूर्व विधायक के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह और खुशी देखी गई.
इधर, जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह भी सीधे अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि इस बार वे फिर मोकामा से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के Chief Minister बनेंगे.
राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार को नकलची सरकार कहने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही सरकार के विरोध में बात करना है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनकी बात नीतीश कुमार मान रहे हैं, तो वे अपने माता-पिता को क्यों नहीं कहते? क्या वे इनकी बात नहीं मानते हैं? ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चित अनंत सिंह ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में 15 सीट आते-आते तेजस्वी यादव का दम फूल जाएगा.
उल्लेखनीय है कि बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय से चर्चित सोनू-मोनू फायरिंग मामले में जमानत मिल गई थी. यह पूरा मामला इस साल 22 जनवरी का है, जिसमें मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और उनके लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज किया गया था.
आरोप है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को उनके घर से निकालकर ताला जड़ दिया था. चर्चा है कि यह पूरा मामला पैसे के विवाद से जुड़ा है. इस मामले की शिकायत जब अनंत सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने हस्तक्षेप किया. आरोप है कि जब वे सोनू-मोनू गैंग के गांव पहुंचे, तो उनके और उनके समर्थकों पर गैंग की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. जवाब में अनंत सिंह के लोगों ने भी गोलीबारी की. इस मामले में पंचमहला थाना में कांड संख्या दर्ज 5/2025 केस यानी सोनू-मोनू केस को लेकर अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.
–
एमएनपी/डीएससी
The post पटना: जेल से बाहर आए अनंत सिंह, मोकामा से चुनाव लड़ने की घोषणा appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
वोटर लिस्ट के बाद बिहार की 17 पार्टियों पर इलेक्शन कमिशन की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए पूरी लिस्ट
Hari Hara Veera Mallu की OTT रिलीज में देरी, Coolie का असर
UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुकर्म में विफल होने पर पड़ोसी ने ही की थी 11 साल के बच्चे की हत्या, कुबूला जुर्म