सोल, 28 अप्रैल . रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग-उन को धन्यवाद दिया. उन्होंने वचन दिया कि युद्ध के मैदान में बनी उनकी द्विपक्षीय मित्रता बढ़ती रहेगी.
रूसी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन की प्रेस सर्विस के हवाले से बताया कि पुतिन ने उत्तर कोरिया से ‘कुर्स्क क्षेत्र को यूक्रेनी सैन्य टुकड़ियों से मुक्त कराने में मदद’ का संदेश दिया. इससे कुछ घंटे पहले ही प्योंगयांग ने रूस में अपनी सेना की तैनाती की आधिकारिक पुष्टि की थी.
पुतिन ने कहा, “हम इसकी बहुत सराहना करते हैं और राज्य मामलों की समिति के अध्यक्ष कॉमरेड किम जोंग-उन, साथ ही पूरे नेतृत्व और उत्तर कोरिया की जनता के प्रति व्यक्तिगत रूप से आभारी हैं.”
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने कहा कि युद्ध के मैदान में रूस और उत्तर कोरिया के बीच दोस्ती और सहयोग का मजबूत बंधन बढ़ता रहेगा और हर स्तर पर इसका विस्तार होगा.
उत्तर कोरिया ने सोमवार को पहली बार पुष्टि की कि उसने आपसी रक्षा संधि के तहत यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को के युद्ध का समर्थन करने के लिए रूस में अपने सैनिकों को तैनात किया.
प्योंगयांग ने दावा किया कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने रूस की कुर्स्क पर नियंत्रण हासिल करने में मदद की.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि उत्तर कोरिया की यह तैनाती मॉस्को के साथ प्योंगयांग की आपसी रक्षा संधि के अनुसार उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के ‘आदेश’ पर की गई.
उत्तर कोरिया के केंद्रीय सैन्य आयोग का हवाला देते हुए, केसीएनए ने रूस में सैन्य तैनाती की पहली पुष्टि की.
इस बीच, दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को सेना भेजने के उत्तर कोरिया के पहले सार्वजनिक स्वीकारोक्ति की कड़ी निंदा की.
सोल ने प्योंगयांग पर सैनिक तैनाती को उचित ठहराकर अंतरराषट्रीय समुदाय का ‘मजाक’ उड़ाने का आरोप लगाया.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा
उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने की महिला जनसुनवाई