पटना, 21 जून . बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की एनडीए सरकार आयोगों का गठन कर रही है. इन आयोगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के दामाद को जगह दी गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर दामाद आयोग का गठन करने का आरोप लगाया है. राजद नेता साधु पासवान ने तेजस्वी यादव के बयान को सही बताया है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए साधु पासवान ने कहा, “तेजस्वी यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. बिहार में जमाई आयोग बना है. बिहार के मुख्यमंत्री ने तीन नेताओं राम विलास पासवान, जीतन राम मांझी और अशोक चौधरी के दामाद को जगह दी है. क्या प्रदेश में प्रतिभावान कार्यकर्ता नहीं हैं कि इन तीन लोगों को आयोगों में जगह दी गई.”
उन्होंने कहा कि क्या चिराग पासवान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा सिर्फ वोट लेने के लिए बोलते हैं. जब पद देने की बात आती है तो उन्हें सिर्फ अपने नजर आते हैं. लोकसभा चुनाव में उन्होंने किसको टिकट दिया, इसे बिहार की जनता ने देखा. मृणाल पासवान के नाम की अनुशंसा निश्चित तौर पर चिराग पासवान ने की होगी.
साधु पासवान ने कहा, “अशोक चौधरी ने कहा है कि उनके दामाद को आरएसएस कोटा के तहत आयोग में जगह मिली है. क्या बिहार में आरएसएस का कोटा भी अब चल रहा है. ऐसे चलेगा तो कुछ दिन में बजरंग दल और मुस्लिम लीग का कोटा भी आ जाएगा. अशोक चौधरी को यह भी बताना चाहिए कि शांभवी चौधरी किस कोटा से लोजपा (आर) में गई हैं.”
चिराग पासवान के बिहार का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर साधु पासवान ने कहा कि इस पर मुझे कुछ भी नहीं कहना है. लेकिन, भाजपा के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि बिहार का अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरे होंगे.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
टिम डेविड ने T20I में किया करिश्मा, महज 37 गेंदों में जड़ा शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
WI vs AUS: शाई होप ने उड़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बनाया खिलौना, तीसरे टी20 में ठोका विस्फोटक शतक
चुनाव जीते, दबदबा बनाया, और राजनीति में छा गए, 3 मिनट के इस शानदार वीडियो में देखे राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्षों की इनसाइड स्टोरी
शादी ˏ के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने, पत्नी के उड़े होश, बोलीः मेरा तो बेटा भी
पेरू के लीमा से अमेजन जा रही बस एंडीज में राजमार्ग पर पलटी, कम से कम 18 लोगों की मौत