कर्नाटक, 14 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. कांग्रेस विधायक डॉ. अजय सिंह इस मुकाबले के खिलाफ हैं. उन्होंने इसे Government की दोहरी नीति बताया है.
कांग्रेस विधायक ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि पानी और खून एक साथ बह नहीं सकते, लेकिन अब भारत-Pakistan के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच किसके कहने पर हो रहा है? क्या यह मैच जय शाह के कहने पर हो रहा है? इंडी गठबंधन के सभी दल इसके खिलाफ हैं, जिसमें शिव सेना (यूबीटी) भी शामिल है. शरद पवार भी इसका विरोध कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “एक तरफ बीसीसीआई क्रिकेट मुकाबलों के जरिए पैसा बनाएगा और दूसरी तरफ खून बहेगा. Government ने बताया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कितनी जानें गई हैं. ऐसे में यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए. यह Government की दोहरी नीति है. यह सरासर गलत है.”
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत-Pakistan की टीमें पहली बार क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी.
न सिर्फ राजनेता, बल्कि कुछ खिलाड़ी भी इस मुकाबले के खिलाफ हैं, लेकिन एक वर्ग ऐसा है, जो खेल से राजनीति को अलग रखने की वकालत करता नजर आ रहा है. कुछ फैंस का मानना है कि क्रिकेट के जरिए भारत, Pakistan को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तर्ज पर एक बार फिर से मुंहतोड़ जवाब दे सकता है.
अगर एशिया कप 2025 में India और Pakistan फाइनल तक पहुंचते हैं, तो दोनों देशों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे.
India ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता. वहीं, Pakistanी टीम अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 93 रन से जीत दर्ज कर चुकी है. India फिलहाल ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. वहीं, Pakistan दूसरे स्थान पर मौजूद है.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई