Bhopal , 6 नवंबर . Madhya Pradesh के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस अपनी हार की तरफ बढ़ते कदमों को देखकर पहले से ही बहाने जुटाने में लग गई है और चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर अपने Political हित साधने की कोशिश कर रही है.
विश्वास सारंग ने से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस की आदत है कि अपनी हार का ठीकरा हमेशा दूसरों पर फोड़ती है. अब जब जनता ने उन्हें नकार दिया है और चुनाव परिणाम साफ नजर आ रहे हैं, तो वे पहले से ही बहाने गढ़ने में लग गए हैं.”
उन्होंने चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया.
मंत्री सारंग ने कहा, “एक संवैधानिक संस्था, जो पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से काम करती है, उस चुनाव आयोग पर सवाल उठाना कांग्रेस की हताशा को साफ दर्शाता है. चुनाव आयोग लगातार निष्पक्ष रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का संचालन करता आ रहा है. उस पर उंगली उठाना लोकतंत्र पर सवाल उठाने जैसा है.”
सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. जब भी कांग्रेस चुनाव हारती है, वह जनता का भरोसा खोने के बजाय इसका दोष दूसरों पर मढ़ देती है. अपने नेताओं की कमजोरी, संगठन की ढिलाई और जनता से कटाव स्वीकार करने की जगह वे चुनाव आयोग, ईवीएम या विपक्ष पर आरोप लगाकर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने कहा, “यह देश की ताकत है कि हर चुनाव में जनता अपना फैसला जाहिर करती है, लेकिन कांग्रेस जनता के इस फैसले को स्वीकार करने की बजाय हमेशा बहाने ढूंढती है. यही उसकी सबसे बड़ी Political कमजोरी है.”
चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और दोनों ही दल अपने-अपने दावों को लेकर जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

वनडे और टेस्ट छोड़िए, टी20 में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हो गया कमाल

जैसलमेर में सेना के ट्रक में अचानक लगी आग, दो जवान सुरक्षित

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

सीकर में जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर SIR फार्म भरने और मतदाता जागरूकता का किया अभियान

उदयपुर में नई FSL वैन का शुभारंभ, कानून व्यवस्था को और सुगम बनाने की पहल




