Next Story
Newszop

बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान

Send Push

मोतिहारी, 9 अगस्त . प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना बिहार के युवाओं के लिए वरदान बन गया है. जो युवा पहले रोजगार के लिए बिहार से पलायन करने को मजबूर थे, अब वो अपने दम पर खुद का भविष्य बेहतर बना रहे हैं.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) तमाम युवाओं के सपनों को पंख लगाने में मील का पत्थर साबित हुआ है. बिहार के मोतिहारी जिले के एक युवक ने पशु फीड की फैक्ट्री लगाकर स्वरोजगार की दिशा में एक मिसाल कायम किया है. खास बात यह है कि वो इस फैक्ट्री में कई लोगों को काम करने का मौका भी दे रहा है.

मोतिहारी जिले के हरसिद्धि प्रखंड के बैरिया गांव निवासी अभिमन्यु कुमार पहले बैंगलोर में फैक्ट्री में काम करते थे. इस दौरान उन्हें पता चला कि पीएम मोदी की ओर से पीएमएफएमई योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए ऋण मिल रहा है, जिसमें सब्सिडी भी शामिल है. पीएम मोदी की इस योजना से प्रभावित होकर अभिमन्यु कुमार अपने घर लौट आए और खुद का काम शुरू करने का मन बनाया. जिसके बाद उन्होंने लोन के लिए आवेदन कर दिया. आवेदन के बाद एसबीआई ने 25 लाख का लोन उन्हें स्वीकृत कर दिया. जिसके बाद उन्होंने इस पैसे से पशु फीड की फैक्ट्री अपने ही गांव में लगा ली.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि पहले हम दूसरों का काम करते थे, लेकिन अब हमने अपना काम शुरू किया है. हमें इस योजना के बारे में जानकारी मिली, उसके बाद हम बैंक में गए. जहां से हमें सहयोग मिला. इस योजना के तहत हमें जो लोन मिला, उससे हमने अपना काम शुरू किया. हमारे साथ 15 लोग काम कर रहे हैं. यहां पर काम करने वाले लोगों के साथ-साथ बाजार में सामान ले जाने वाले लोग हैं. हमारी सोच अपने काम को विस्तार देने की है. हमें इस योजना के तहत 35 लाख लोन मिला था, इसके लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.

एक किसान महेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम लोग मकई की खेती करते हैं. इस फैक्ट्री से हम लोगों को बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है. पहले हम लोगों को मकई का दाम काफी कम मिलता था लेकिन अब हमें अच्छा दाम मिल रहा है. खास बात यह है कि पैसा नकद और जल्द मिल जाता है.

वहीं काम करने वाले यशलोक कुमार ने कहा कि मैं इस फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करता हूं. मैंने पहले पढ़ाई की और उसके बाद हमें काम के लिए चुना गया. इससे पहले हम बेतिया और हरियाणा में काम किए हैं. पहले हमें बाहर काम के लिए जाना पड़ता था लेकिन आज हमें अपने क्षेत्र में काम करने का मौका मिल रहा है. इसके लिए हम फैक्ट्री के मालिक अभिमन्यु कुमार का आभार जताते हैं. इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.

फैक्ट्री के मार्केंटिंग विभाग से जुड़े सुजीत कुमार ने कहा कि पहले भी हम मार्केंटिंग का काम बाहर कर चुके हैं. फैक्ट्री के मालिक अभिमन्यु कुमार हमें यहां लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि आप पहले मार्केंटिंग का काम बाहर कर चुके हैं और आपके पास अच्छा अनुभव है. आप हमारे साथ मिलकर काम को विस्तार दीजिए. हम उनका आभार जताते हैं.

एकेएस/जीकेटी

The post बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now