मेरठ, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महिलाओं और मासूम बच्चियों के खिलाफ अपराधों पर नकेल कसने के लिए शुरू किए गए ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत Police ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.
थाना सरूरपुर क्षेत्र में Monday देर रात एक मुठभेड़ के दौरान Police ने 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को ढेर कर दिया. शहजाद के खिलाफ मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म सहित कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार था.
Police को गुप्त सूचना मिली थी कि शहजाद सरूरपुर के एक निर्जन इलाके में छिपा है. इस जानकारी के आधार पर विशेष Police दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया. Police को देखते ही शहजाद ने भागने का प्रयास किया और Police पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जिसमें शहजाद के सीने और टांग में गोली लगी. गंभीर रूप से घायल शहजाद को तुरंत मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मुठभेड़ में कोई भी Policeकर्मी घायल नहीं हुआ.
मेरठ के Police अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया, “Monday रात नियमित जांच अभियान के दौरान Police ने शहजाद को रोकने की कोशिश की. उसने Police दल पर गोली चलाई, जिसके जवाब में Police को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. इस दौरान शहजाद बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.”
उन्होंने कहा कि शहजाद एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ दुष्कर्म और अन्य जघन्य अपराधों के कई मामले दर्ज थे. वह पहले एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पांच साल तक जेल में रहा था. रिहाई के बाद उसने फिर से एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.‘मिशन शक्ति 5.0’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश Police महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. इस अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने Police की इस कार्रवाई की तारीफ की है. Police अब शहजाद के अपराधी नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की पड़ताल में जुट गई है, ताकि ऐसे अपराधों को पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.
–
एकेएस/एएस
You may also like
Retail Inflation: 8 साल में पहली बार हुआ ऐसा... सिर्फ 1.54% के इस आंकड़े ने चौंका दिया, EMI घटने की अटकलें तेज
Bad Breath Alert :मुंह की दुर्गंध बता सकती है इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत
एनडीए के सभी दल सीट बंटवारे से संतुष्ट, चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे: विजय चौधरी
पानी की कमी से बिगड़ सकती है आंतों की सेहत ,जानें 3 गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
कौन हैं संभल के हाजी ब्रदर्स? इमरान-इरफान कुरैशी के घर 70 गाड़ियों में पहुंची IT-GST की टीम, जानिए पूरी डिटेल