बीजिंग, 28 मई . हाल में 21वें चीन (शनचन) अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उद्योग मेले में वर्ष 2025 सांस्कृतिक आउटबाउंड कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें डिजिटल सांस्कृतिक उद्योग के आउटबाउंड के नए रुझान पर चर्चा की गई.
उपस्थितों का मानना है कि अब चीनी संस्कृति के विदेशों में जाने की प्रक्रिया तेज हो रही है. वैश्विक मोबाइल गेम के निर्यात में चीन पहले स्थान पर है. लघु नाटक का विदेशी बाजार भी तेजी से 10 अरब युआन से अधिक हो गया है.
वर्ष 2024 चीनी खेलों के विदेशी बाजार की अनुसंधान रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2024 में चीन के स्व-विकसित खेलों की विदेशों में आय 18 अरब 55 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर तक पहुंची. चीन के स्वतंत्र रूप से विकसित मोबाइल गेम्स न केवल मजबूत प्रतिस्पर्धा शक्ति से ओतप्रोत हैं, बल्कि एशियाई खेलों में ई-स्पोर्ट्स इवेंट के रूप में भी शामिल हुए.
बताया जाता है कि वर्तमान सांस्कृतिक उद्योग मेले में क्वांगतोंग प्रांत ने सांस्कृतिक उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के लिए 87 नीतियां और कदम प्रस्तुत किए, जो फिल्म व टेलीविजन, प्रदर्शन बाजार, एनीमेशन, ऑनलाइन गेम, ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन ऑडियो-विजुअल आदि शामिल हैं.
क्वांगतोंग प्रांत के अधिकारी छ्वी चाओयांग ने कहा कि क्वांगतोंग प्रांत संस्कृति के निर्यात का समर्थन करता है और चीनी उद्यमों को दक्षिण-पूर्वी एशिया, दक्षिण प्रशांत और “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण देशों में सांस्कृतिक व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
PBKS vs RCB: हेजलवुड और सुयश शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 रन पर ढेर
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे तीन नए न्यायाधीश
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती-2024 के नियमों में संशोधन सही, याचिकाएं खारिज
खनन पट्टा देने के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना देखने के लिए जांच कमेटी गठन के आदेश
दिल्ली पुलिस कर्मी केंद्रीय कर्मचारी, जीवन साथी के तबादले में वरीयता अंक पाने के हकदार