बीजिंग, 1 अक्टूबर . सुरक्षा सवाल विभिन्न देशों की जनता के कल्याण से घनिष्ठ रूप से जुड़ा है. वर्ष 2022 में चीनी President शी चिनफिंग ने समग्र मानव के भविष्य और कल्याण की दृष्टि से वैश्विक सुरक्षा पहल प्रस्तुत की. इस अवधारणा ने इस पर बल दिया कि मानवता एक ही सुरक्षा समुदाय है, जिसे विभाजित नहीं किया जा सकता. वह मुकाबले, गठबंधन और शून्य सम के बजाय वार्तालाप करने, साझेदार बनाने और समान जीत पाने का नई किस्म वाला सुरक्षा रास्ता निकालने की अपील करता है.
तीन साल में वैश्विक सुरक्षा पहल को 120 से अधिक देशों व क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का समर्थन मिला है. उसे चीन और अन्य देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सहयोग चलाने के 120 से अधिक द्विपक्षीय व बहुपक्षीय दस्तावेजों में लिखा गया है. वैश्विक सुरक्षा पहल चीनी प्रस्ताव से अंतर्राष्ट्रीय समानता बना रही है.
चीनी अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान की महानिदेशक छन पो ने बताया कि वैश्विक सुरक्षा पहल शांतिपूर्ण विकास से मुकाबले और मुठभेड़ को पार करने और संयुक्त सलाह-मशविरे से सह निर्माण तथा शेयर करने वाले वैश्विक शासन विचार से प्रभुत्ववाद शासन के मॉडल को पार करने का पक्ष लेता है, जिसने कई कठिन अंतर्राष्ट्रीय सवालों के समाधान के लिए नया रास्ता दिखाया है और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की सुरक्षा नींव डाली है.
चीन सक्रियता से वैश्विक सुरक्षा पहल का व्यवहार भी कर रहा है, चाहे यूक्रेन संकट हो या फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ हो, चीन हमेशा शांति
वार्ता को बढ़ाता है ताकि ज्वलंत मुद्दों के Political समाधान को बढ़ावा मिले.
मध्यपूर्व सवाल पर चीन के पूर्व विशेष दूत वू सीक ने बताया कि हम कहा करते हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीनी जनता के कल्याण के लिए काम करती है और मानवता के समान हितों के लिए योगदान देती है. वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करना कूटनीति में इसका ठोस प्रतिबिंब है.
वर्तमान विश्व अभूतपूर्व तरीके से परिवर्तित हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय कई खतरों व चुनौतियों का सामना कर रहा है. अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा बनाए रखने और वैश्विक विकास व समृद्धि बढ़ाने के लिए विभिन्न देशों का समान अनुसरण होना चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
Rani Mukerji: जाने क्यों रानी मुखर्जी ने 10 साल बाद भी अपनी बेटी का नहीं दिखाया चेहरा, बताया ये कारण
बिहार चुनाव सह-प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, ओवैसी और कांग्रेस पर साधा निशाना
IND vs WI: केएल राहुल ने लगाया टेस्ट कॅरियर का 11वां शतक, भारत ने गंवाए चार विकेट
UCEED 2026: IIT बॉम्बे ने शुरू की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनागॉग पर आतंकी हमला, भारत ने की कडी निंदा