कुआलालंपुर, 27 अक्टूबर . India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने Monday को कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अपने मलेशियाई समकक्ष मोहम्मद हाजी हसन के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में चल रही प्रगति पर चर्चा हुई.
दोनों नेताओं ने म्यांमार की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की. इस बार मलेशिया 26-28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. कुआलालंपुर में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का विषय “समावेशीपन और स्थिरता” है.
म्यांमार गृहयुद्ध की स्थिति से घिरा हुआ है. साल 2021 में म्यांमार में सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई Government का तख्तापलट किया था. इसके बाद से वहां पर अराजकता की स्थिति बनी हुई है. वहां सेना पर आम नागरिकों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, “मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई. आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. हमारे बीच द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा हुई. म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.”
एस. जयशंकर कुआलालंपुर में 20वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में Prime Minister Narendra Modi का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि ये सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा.
इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूजीलैंड के Prime Minister क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की और पीएम मोदी की ओर से हार्दिक बधाई दी.
मुलाकात के बाद, एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आसियान 2025 बैठकों के दौरान न्यूजीलैंड के Prime Minister क्रिस्टोफर लक्सन से मिलकर खुशी हुई. Prime Minister Narendra Modi की ओर से हार्दिक बधाई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को विकसित करने की उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं.”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने Sunday को आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर और थाईलैंड के अपने समकक्षों से मुलाकात की. बैठक के दौरान जयशंकर और सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की.
मुलाकात को लेकर एस जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला से मिलकर खुशी हुई. वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्य पर एक बहुत ही उपयोगी आदान-प्रदान हुआ, साथ ही भारत-सिंगापुर सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई.”
– )
केके/वीसी
You may also like

बेहद शर्मनाक... अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस

मारा लंबा छक्का, फिर भी आउट... बल्लेबाज के साथ तो खेल हो गया, टीम को मैच हारकर चुकानी पड़ी कीमत

US-China Trade Deal: अमेरिका-चीन सबसे बड़ी ट्रेड डील के करीब... भारत को खुश होना चाहिए या दुखी?

Buxar Seat: बक्सर में कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या प्रशांत किशोर बिगाड़ेंगे खेल? विश्वामित्र की नगरी पर अबकी बार किसका राज, जानें

जयंती विशेष : विदेशी धरती से भारत की सेवा तक, सिस्टर निवेदिता त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक




