बीजिंग, 16 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र में चीन के उप-स्थायी प्रतिनिधि कंग शुआंग ने 15 सितंबर को यमन पर सुरक्षा परिषद की एक खुली बैठक में हूती ग्रुप और इजरायल से संयम बरतने का आह्वान किया.
कंग शुआंग ने कहा कि हूती ग्रुप और इजरायल के बीच आपसी हमलों का एक नया दौर हाल ही में बढ़ा है, जिससे संघर्ष की तीव्रता और आवृत्ति बढ़ गई है. चीन दोनों पक्षों से शांत और संयमित रहने और तनाव बढ़ाने से बचने का आह्वान करता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यमन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. हूती ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार लाल सागर के जलक्षेत्र में सभी देशों के व्यापारिक जहाजों के आवागमन के अधिकार का सम्मान करना चाहिए और लाल सागर के नौवहन मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
कंग शुआंग ने कहा कि यमन के आंतरिक संघर्ष में दोनों पक्ष लंबे समय से टकराव में हैं और यमन समस्या का समाधान रातों रात नहीं हो सकता, लेकिन Political समाधान के सही विकल्प को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जा सकता.
वर्तमान प्राथमिकता दोनों पक्षों के बीच बातचीत और वार्ता की बहाली को बढ़ावा देना, संघर्षों और मतभेदों को धीरे-धीरे सुलझाना, शीघ्र सुलह के लिए प्रयास करना और आर्थिक पुनर्निर्माण की शुरुआत करना है. यमन में खाद्य संकट इतिहास में अपने सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गया है. चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यमन को और अधिक आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने का आह्वान करता है ताकि खाद्य संकट की बिगड़ती स्थिति और प्रसार को शीघ्र रोका जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
बारिश के पानी ने छीनी 200 एकड़ से अधिक फसलों की मुस्कान, निकासी की स्थायी व्यवस्था की किसान कर रहे मांग
एक नवम्बर से खुलेगा बस्तर का कोटमसर गुफा
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट