New Delhi, 30 अक्टूबर . हर घर में तीन अदृश्य शक्तियां होती हैं, जो हमारे सुख, समृद्धि और शांति की नींव होती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि कुलदेवी, पितृ देव और इष्ट देव, इन तीनों को मना लो, जीवन में सुख ही सुख रहेगा.
कुलदेवी वह शक्ति हैं, जो आपके वंश की रक्षा करती हैं. चाहे हम कितने भी आधुनिक हो जाएं, हमारी आत्मा अपने कुल की ऊर्जा से जुड़ी रहती है. अगर आपने कभी अपने कुलस्थान या कुलदेवी मंदिर जाकर श्रद्धा से प्रणाम नहीं किया, तो मान लीजिए आपकी ऊर्जा का स्रोत कट गया है. जब कुलदेवी प्रसन्न होती हैं, घर में सुरक्षा, स्थिरता और संतुलन आता है. यदि कुलदेवी नाराज हों, तो घर में झगड़े, बीमारियां और असफलताएं बढ़ जाती हैं.
पितृ देव वो हैं जिन्होंने हमें अस्तित्व दिया. हमारा शरीर, संस्कार और हर सांस उनके आशीर्वाद से जुड़ा है. आज के समय में पितृ तर्पण को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके चलते घर में अशांति, आर्थिक रुकावट और मानसिक तनाव बढ़ता है. शास्त्रों में कहा गया है कि पितृ दोष होने पर कोई भी पूजा फलदायी नहीं होती. इसलिए रोजाना सुबह हमें अपने पितृ देव का आभार व्यक्त करना चाहिए.
इष्ट देव वह हैं, जो हमारी आत्मा के रक्षक हैं. हर किसी के इष्ट देव अलग होते हैं. कोई राम, कोई महादेव, तो कोई माता दुर्गा को अपना इष्ट देव मानता है. जब हम रोज उन्हें प्रणाम करते हैं, तो मन स्थिर रहता है, निर्णय सही होते हैं और रिश्तों में करुणा बनी रहती है.
इसलिए सुबह-शाम बस 2 मिनट निकालकर मन में कहना चाहिए, ‘हे मेरी कुलदेवी, मेरे कुल की रक्षा करो. हे पितृ देव, मेरे कर्म मार्ग को प्रकाशित करो. हे मेरे इष्ट देव, मेरे मन को शांत करो.’ यही ऊर्जा शुद्धि का सबसे सशक्त तरीका है. लोग वास्तु, फेंगशुई या क्रिस्टल्स आजमा लेते हैं, लेकिन आत्मिक वास्तु भूल जाते हैं. यही तीनों शक्तियां आपके जीवन के असली ऊर्जा स्तंभ हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश

Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना




