मुंबई, 9 मई . मशहूर अदाकारा सेलीना जेटली भले ही विदेश में हों, लेकिन उनका मन खबरों की हलचल के बीच भारत में उलझा हुआ है. उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया और उन आम लोगों के साथ हमदर्दी जताई जो हमले से प्रभावित हुए हैं. उनका कहना कि उन्हें भारत की ताकत पर पूरा भरोसा है.
सेलिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उल्लिखा, “मैं ऑस्ट्रिया में हूं, लेकिन नींद नहीं आ रही. आज की रात सोना भी किसी ‘लग्जरी’ जैसी चीज लग रही है, क्योंकि मेरे देश में शांति पर हमला हो रहा है. मेरा दिल बेचैन है, एक तरफ मैं यहां के समय में हूं और दूसरी तरफ भारत की खबरों में उलझी हुई हूं. बेशक मैं दूर हूं, लेकिन मेरी आत्मा, मेरी भावना पूरी तरह भारत के साथ है.”
उन्होंने लिखा, “हमारे बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद. आप हमारे और अव्यवस्था के बीच एक ढाल बनकर खड़े हैं. आप हमें उस खतरे से बचाते हैं, जो आम लोग शायद कभी महसूस भी नहीं कर पाते. आपका साहस सिर्फ युद्ध में नहीं, बल्कि उन अनगिनत खामोश कुर्बानियों में भी दिखता है, जैसे ठंडी रातों में जागकर सरहद की रक्षा करना, बिना रुके.. बिना थके हर कदम देश के लिए बढ़ाना. हम आज सुरक्षित हैं, चैन से जी रहे हैं, सांस ले पा रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि भारतीय सेना अडिग खड़ी है, बिना डरे, बिना झुके.”
हमले में प्रभावित नागरिकों को लेकर आगे लिखती हैं, “आपका दर्द किसी से छुपा नहीं है, हम सब उसे महसूस करते हैं और समझते हैं. आपकी ताकत को भुलाया नहीं जा सकता. आपके साहस को हमेशा याद रखा जाएगा. डर और नुकसान का सामना करते हुए, आप दुनिया को दिखा रहे हैं कि एकता, सम्मान और धैर्य का वास्तव में क्या मतलब है. हम आपके साथ खड़े हैं. इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलने के लिए एक साथ मिलकर संघर्ष करेंगे और फिर से खड़े होंगे. शांति केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि सभी लोगों का प्राकृतिक अधिकार है और कोई भी हमला भारत की आत्मा को नहीं तोड़ सकता. जय हिंद”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत-पाक संघर्ष से रोजाना घरेलू हवाई यातायात का 11 प्रतिशत प्रभावित : इंडस्ट्री डेटा
पाकिस्तान के लिए आतंकवादी उसकी राष्ट्रीय संपत्ति और आतंकवादियों का उत्पादन राष्ट्रीय उद्योग : मुख्तार अब्बास नकवी
अजीब है ये रेलवे स्टेशन. टिकट कटती है महाराष्ट्र से और ट्रेन पकड़ना पड़ती है गुजरात से ˠ
पाकिस्तान के साइबर अटैक से बचने के लिए क्या देशभर में ATM कुछ दिन तक बंद रहेंगे? सरकार ने पोस्ट कर दी जानकारी
India-Pak Tension: अगर बजे सायरन या हो हवाई हमला तो क्या करें? जानें सरकारी गाइडलाइन और बचाव के जरूरी उपाय