गयाजी, 24 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता अनिल जैन ने बिहार के गयाजी में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. महागठबंधन की ओर से Chief Minister पद के लिए तेजस्वी यादव और उपChief Minister पद के लिए मुकेश सहनी को चेहरा घोषित करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग असमंजस में थे और उनकी हालत पतली थी.
जैन ने कहा कि महागठबंधन ने आखिरकार अपना चेहरा घोषित कर दिया; यह अच्छी बात है. एनडीए और भाजपा अपनी रणनीति के साथ पूरी मजबूती से काम करती है.
अनिल जैन ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व और केंद्र में Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में हुए विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जिसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.
अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए जैन ने कहा कि जब मैं पहले बिहार आया था, तब सड़कें, बिजली और साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी. लेकिन अब बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है. पहले शहरों में बिजली की किल्लत थी, अब गांवों में 23 घंटे बिजली उपलब्ध है. यह बदलाव कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.
नीतीश Government की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिससे प्रति परिवार करीब एक हजार रुपए की बचत हो रही है. इसके अलावा, जीविका दीदियों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है और 125 करोड़ रुपए की राशि इस योजना के तहत वितरित की गई है. जीविका दीदियों को रोजगार के लिए दो लाख रुपए तक की सहायता भी दी जाएगी.
अनिल जैन ने 2005 से पहले के बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय अपहरण, लूट, डकैती और हत्या जैसी घटनाएं आम थीं. लोग शाम ढलने के बाद घरों से बाहर निकलने से डरते थे. लेकिन अब एनडीए Government के नेतृत्व में स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में रात के 12 बजे भी लोग गया से बोधगया बेफिक्र होकर जा सकते हैं. यह परिवर्तन एनडीए की देन है. बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए के साथ है और आगामी चुनावों में एनडीए की Government बनना तय है. जनता नीतीश कुमार और Narendra Modi के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को सराह रही है और एनडीए को प्रचंड समर्थन देगी.
–
एकेएस/पीएसके
You may also like

भारत की जीत से कैसे इन टीमों का बोरिया बिस्तर बंधा, जाने सेमीफाइनल में किससे किसकी भिड़ंत, फाइनल कहां

अनुराग ठाकुर के जन्मदिन पर गांधी चौक पर उमड़ी भारी भीड़

कोट स्कूल में नशे के विरोध में जागरूकता रैली का आयोजन

मां कसम खाओ नहीं पलटोगे... युजवेंद्र चहल ने फिर साधा धनश्री वर्मा पर निशाना, एलिमनी को लेकर ये क्या पोस्ट कर दिया?

भाजपा सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर राजनीति करती है : इमरान मसूद –




