हैदराबाद, 12 अक्टूबर . तेलंगाना के मेडक जिले में कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार हुई 33 वर्षीय आदिवासी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिला Police ने इसकी जानकारी दी.
दिहाड़ी मजदूर महिला Friday को मजदूरी के लिए घर से निकली थी. Saturday सुबह वह कुलचरम मंडल में एक पेड़ के नीचे मिली. वह घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली थी और उसके सिर पर गंभीर चोट साफ दिख रही थी. उसकी हालत देख स्थानीय निवासियों ने Police को सूचना दी थी.
पीड़िता को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में हैदराबाद के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन Saturday रात रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वो पांच बच्चों की मां थी.
Police को संदेह है कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. यौन उत्पीड़न के बाद, हमलावरों ने उस पर एक पत्थर से वार किया.
महिला के पति की शिकायत के आधार पर, Police ने बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Police ने पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल के पास लगे cctv फुटेज की जांच कर रही है.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि Friday सुबह मेडक शहर से महिला को मजदूरी के लिए काम पर रखा था. उसे काम पर ले जाने के बजाय एक सुनसान जगह पर ले जाया गया कथित तौर पर उसका बलात्कार किया गया.
बता दें, अगस्त 2024 में एक आदिवासी महिला संग बलात्कार की कोशिश के खिलाफ खूब हंगामा हुआ था. आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में एक ऑटो ड्राइवर ने रेप करने की कोशिश की थी और जब वो उसमें सफल नहीं हुआ था तो उसने महिला की डंडों से पिटाई कर दी थी. बेसुध महिला ने बाद में अपनी कहानी बताई थी. जिससे समाज में काफी रोष व्याप्त हुआ और उसने विरोध प्रदर्शन का रूप ले लिया था. आगजनी के साथ बसों पर पथराव भी काफी हुआ था. हालात को नियंत्रित करने के लिए Police को भारी तैनाती करनी पड़ी थी.
–
केआर/
You may also like
ट्रंप को मिलेगा इसराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Donald Trump's Warning To Vladimir Putin : युद्ध न रुका तो यूक्रेन को देंगे टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी
भक्ति और आधुनिकता का संगम, टी-सीरीज ने रिलीज किया मिक्सटेप सीरीज का चौथा भजन
राघव जुयाल ने शाहरुख खान के परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए
50 लाख के जेवरात व 10 लाख नगदी की चोरी