Next Story
Newszop

धनबाद के जोगता इलाके में भू-धंसान से घर जमींदोज, कई जगहों पर फटी धरती

Send Push

धनबाद, 18 अगस्त . झारखंड के धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में Monday को भू-धंसान की बड़ी घटना हुई है. इसमें एक मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. गनीमत रही कि भू-धंसान के ठीक पहले जोरदार आवाज और कंपन के बाद घर के सदस्य तेजी से घर से बाहर निकाले और किसी तरह अपनी जान बचा पाए.

भू-धंसान की वजह से इलाके में धरती कई जगहों पर फट गई और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग (भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड) बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. जो मकान जमींदोज हुआ है, वह कल्याणी देवी नामक महिला का है.

उन्होंने बताया कि “तेज धमाके के साथ पूरा घर धंस गया. हम उसके ठीक पहले घर छोड़कर बाहर भागे. घर में रखा अनाज, कपड़े और सारा सामान मलबे में दब गया. अब खाने-पहनने के लिए कुछ नहीं बचा है.”

उन्होंने प्रशासन और बीसीसीएल से घर, बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री और मुआवजे की मांग की. पीड़ित परिवार का कहना है कि ब्याज पर पैसे लेकर घर बनाया गया था, जो अब धंसान में खत्म हो गया है.

स्थानीय निवासी इंद्रदेव भुइयां ने कहा कि इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन दोनों जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता.

घटना की जानकारी मिलने पर बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन मीडिया के सवालों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और नाराज हो गए. धनबाद कोयलांचल के बड़े इलाके में पिछले सात दशकों से भूमिगत आग लगातार धधक रही है. हर साल भू-धंसान की दर्जनों घटनाएं होती हैं और ऐसे हादसों के बीच लाखों की आबादी जोखिम उठाकर यहां रह रही है.

एसएनसी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now