लिमा, 11 अक्टूबर . पेरू के कांग्रेस नेता जोस जेरी ने देश के President के रूप में शपथ ली. यह शपथ ग्रहण समारोह तब हुआ, जब संसद ने पूर्व President दीना बोलुआर्टे को उनके पद से हटा दिया.
पेरू के सांसदों ने Thursday रात महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए मतदान से पहले बोलुआर्टे से अपना बचाव करने के लिए कांग्रेस सत्र में उपस्थित होने की मांग की थी. लेकिन बोलुआर्टे बैठक में शामिल नहीं हुईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कांग्रेस ने Friday को उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया.
38 वर्षीय जेरी ने आधी रात के बाद President पद की शपथ ली और वादा किया कि वे 26 जुलाई 2026 तक देश की सेवा करेंगे.
एक संक्षिप्त टेलीविजन संबोधन में, जेरी ने कहा कि उन्होंने “संवैधानिक प्रक्रिया” के तहत पद संभाला है, क्योंकि बोलुआर्टे की जगह लेने के लिए कोई उपPresident नहीं था. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते अपराध पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि अपराध आज पेरूवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है.
जेरी ने कहा, “ये आपराधिक संगठन हमारे आज के शत्रु हैं.” उन्होंने बताया कि अपराध के खिलाफ यह लड़ाई राष्ट्रीय Police और सेना की मदद से लड़ी जाएगी. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्ष 2026 में पारदर्शी, निष्पक्ष और कानूनी चुनाव कराए जाएंगे, जिनमें नए President, संसद और सीनेट का चुनाव होगा.
जेरी 26 जुलाई से संसद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं.
दूसरी ओर, संसद द्वारा हटाए जाने के तुरंत बाद बोलुआर्टे ने President भवन से देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वही संसद, जिसने 2022 के अंत में उन्हें शपथ दिलाई थी, आज उन्हें हटा रही है, जिससे देश की लोकतांत्रिक स्थिरता पर असर पड़ेगा.
बोलुआर्टे ने कहा, “मैंने हमेशा एकता की अपील की.” Thursday देर रात विभिन्न Political दलों के सांसदों ने उन्हें संसद में उपस्थित होकर अपना बचाव करने को कहा था, लेकिन वे नहीं पहुंचीं. नतीजतन, संसद के पास उन्हें हटाने के लिए पर्याप्त वोट थे.
63 वर्षीय बोलुआर्टे जनता में बेहद अलोकप्रिय थीं. उनकी स्वीकृति रेटिंग 2 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के बीच थी. उन पर पद के दुरुपयोग के आरोप लगे थे. हालांकि, बोलुआर्टे ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
–
एएस/
You may also like
PM Kisan 21st Installment: क्या सरकार ने सभी किसानों को 2,000 रुपये की क़िस्त जारी कर दी है? जानें यहाँ
India vs West Indies 2nd Test Day 2 : शुभमन गिल ने शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान टेस्ट में हजार रन भी पूरे किए
'कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में अफगानिस्तान के खिलाफ', तालिबानी विदेश मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस विवाद से भारत में आया सियासी भूचाल
डेढ़ दिन में 500 से ज्यादा रन... जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहली पारी में इतना कूटा, गिर गए वेस्टइंडीज के कंधे
जिसे मां की तरह माना उसी गीता चाची` से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा