चंडीगढ़, 22 मई . चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से परिसर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर को आनन-फानन में खाली करवाया. परिसर को खाली करवाने के बाद सुरक्षा अधिकारी बॉम्ब स्क्वाड टीम और स्नाइपर डॉग की सहायता से सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.
हाईकोर्ट परिसर से मुख्य न्यायाधीश और वकीलों को भी बाहर भेजा जा रहा है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस के सभी बड़े अधिकारी हाईकोर्ट परिसर में पहुंच गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. आसपास के क्षेत्रों, जैसे पंजाब विधानसभा और सचिवालय, में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने बताया कि ईमेल के माध्यम से हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने पूरे परिसर को खाली करवा दिया है. पुलिस के सभी बड़े अधिकारी और बम स्क्वाड मौके पर मौजूद हैं. यहां प्रतिदिन 6 से 7 हजार वकील और 5 हजार के करीब लोग आते हैं.
नरूला ने आगे कहा कि हमने चीफ जस्टिस से मांग की थी कि कोई वकील अगर वीसी के माध्यम से पेश होना चाहे तो हो सकता है. इसके अलावा अगर कोई वकील हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ कोई आदेश जारी नहीं किया जाए.
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल है. पंजाब सीमावर्ती राज्य है, ऐसे समय में पंजाब और हरियाणा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलना केंद्र और राज्य सरकारों के लिए चिंताजनक है.
–
पीएके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
3 बेहतरीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां, जिन्होंने आईपीएल 2025 में जीत लिया फैंस का दिल
स्थानांतरण और प्रमोशन नीति से नाराज़ ग्रेड थर्ड टीचर्स ने इस दिन जयपुर में किया धरने का एलान, शिक्षा विभाग पर बढ़ा दबाव
संजय दत्त, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म को आखिरकार मिला 'माई पंजाबी निकाह' नाम, सोहेल खान ने शेयर की अपडेट
गोवा में ग्लोबल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2025 का भव्य आयोजन
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा प्रभाव