Patna, 30 सितंबर . जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा एनडीए नेताओं पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर बिहार में मंत्री नितिन नबीन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में जंगलराज था तब उन्होंने चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि वह आरजेडी की बी-टीम बनकर काम कर रहे हैं.
मंत्री नितिन नबीन ने से खास बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर को ऐसा करने दीजिए. मेरा मानना है कि जब बिहार कोरोना संकट से जूझ रहा था, तब उन्होंने कोई चिंता नहीं दिखाई. जब जंगलराज के तहत बिहार की हालत खराब थी, तब उन्होंने चिंता नहीं की. तब बिहार में विकास नहीं था. अब प्रदेश विकास की तरफ बढ़ रहा है तो आरजेडी की बी-टीम बनकर काम कर रहे हैं.
मंत्री नितिन नबीन ने बताया कि Tuesday को आदर्श कॉलोनी के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए लगभग 1.5 करोड़ रुपए की लागत वाले पार्क का उद्घाटन किया गया. इस पार्क को Chief Minister समग्र ग्राम विकास योजना के तहत विकसित किया गया है.
मंत्री नितिन नबीन ने बिहार में एसआईआर मामले को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को लेकर राजनीति करने वाले लोगों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. घुसपैठिए की पैरवी करने वालों को करारा जवाब मिलेगाहै. रिपोर्ट आने पर जनता को उनका अधिकार मिल जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर नितिन नबीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे फहराए थे. उस समय उनको दर्द नहीं होता था. आज कश्मीर संपूर्ण रूप से India से जुड़ गया तो उनको पीड़ा हो रही है. India का हर राज्य स्वतंत्र होकर पूरी तरह से काम कर रहा है और देश में एकता का माहौल है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Womens World Cup 2025: भारत का मजाक उड़ाने के लिए किया था इशारा, अब पाकिस्तानी खिलाड़ी की जग हंसाई हो गई
सरकार ने जीएसटी से जुड़ी 3,981 उपभोक्ता शिकायतों का समाधान किया : प्रल्हाद जोशी
ट्विंकल खन्ना और काजोल ने दिए आलिया भट्ट को पेरेंटिंग टिप्स
मध्य प्रदेश: खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत, सीएम ने आर्थिक मदद का किया ऐलान
युवा बेरोजगारी से परेशान, महिला असुरक्षा बड़ा मुद्दा : भाई जगताप