Ahmedabad, 3 नवंबर . Ahmedabad कलेक्ट्रेट में Monday को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव मोना खंधार की अध्यक्षता में Governmentी उचित मूल्य दुकानदारों (राशन दुकानदारों) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इसमें दुकानदारों की लंबित मांगों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा Government की ओर से सकारात्मक पहल की गई.
बैठक में प्रमुख सचिव मोना खंधार ने बताया कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल और संबंधित मंत्री ने दुकानदारों की एसोसिएशन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर पूर्णतः सकारात्मक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, “कुल 20 मुद्दों में से 11 मुद्दों को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है. शेष 9 नीतिगत मुद्दों पर भी प्रक्रिया तेज गति से चल रही है और जल्द ही इन्हें हल किया जाएगा.”
खंधार ने दुकानदारों से अपील की कि वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में सक्रिय भागीदार बनें. उन्होंने कहा, “उचित मूल्य की दुकानें समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक Governmentी सहायता पहुंचाने का माध्यम हैं. आप सभी का दायित्व है कि पारदर्शिता और नियमितता के साथ राशन वितरण सुनिश्चित करें.”
जिला कलेक्टर सुजीत कुमार ने भी दुकानदारों से कहा कि चालान समय पर भरें और राशन का नियमित वितरण करें. दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक मयूर मेहता, खाद्य नियंत्रक विमल पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और Gujarat राज्य उचित मूल्य दुकानदार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
दुकानदारों ने Government के इस सकारात्मक कदम का स्वागत किया और कहा कि लंबे समय से लंबित कई मुद्दों का समाधान होने से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि Government का यह रुख दुकानदारों के मनोबल को बढ़ाने वाला है. हम पूरी ईमानदारी से जनसेवा करते रहेंगे.”
–
एससीएच/वीसी
You may also like

सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस नहीं, Critical Illness Cover भी है जरूरी, जानें क्यों

अमल झूठ बोल रहा... अवेज दरबार ने मलिक साहब की उड़ाईं धज्जियां, मालती चाहर के सच से हटाया पर्दा, सब उगल डाला

Bihar Election: तेजस्वी ने महिलाओं के लिए की योजना की घोषणा, सत्ता में आने पर सालाना मिलेगी 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता

Monday Box Office: 'बाहुबली द एपिक' की चौथे दिन धम्म से गिरी कमाई, 'द ताज स्टोरी' ने सोमवार को फिर से चौंकाया

लाफ्टर शेफ्स 3: तेजस्वी प्रकाश ने इंच टेप से नापी ईशा-एल्विश की जुबान, करण कुंद्रा पार्टनर की हरकत से परेशान




