जम्मू, 3 जुलाई . 36 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. दूसरे जत्थे में 5246 तीर्थयात्री शामिल हैं, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के कैनाल रोड स्थित भगवती नगर से घाटी के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि इन तीर्थयात्रियों में से 1993 यात्री बालटाल बेस कैंप जा रहे हैं, जबकि 3253 पहलगाम बेस कैंप जा रहे हैं.
तीर्थयात्री ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े. बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों में उत्साह दिखा. उन्होंने सरकार की ओर से मुहैया कराई गई सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की तारीफ की. तीर्थयात्रियों ने भारतीय सेना पर पूरा भरोसा जताया.
श्रद्धालुओं ने कहा कि सेना के जवानों ने हमें बहुत अच्छे से भगवती नगर तक पहुंचाया. केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वो बहुत अच्छी हैं. दूसरे जत्थे में कुछ ऐसे भी तीर्थयात्री हैं, जो पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने भी सुरक्षा के साथ यहां की सुविधाओं की तारीफ की.
श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वो बहुत खुश हैं, सरकार ने अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. एक श्रद्धालु ने कहा कि वो 2019 से लगातार अमरनाथ यात्रा के लिए यहां आता है. इस बार बहुत अच्छा लग रहा है. सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. एक महिला ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को देखकर बहुत खुशी हुई.
एक श्रद्धालु ने कहा, “जब संवेदनशील समय था, जब आतंकवादी हमले होते थे, उस समय भी भक्त इस यात्रा के लिए आते थे. अब बिल्कुल निर्भय होकर यहां श्रद्धालु आ रहे हैं.”
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “पहले और अब की यात्रा में जमीन-आसमान का फर्क है. यहां दो-तीन गुना अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है. पहले के मुकाबले चार गुना सुख-सुविधाएं यहां देखने को मिल रही हैं.”
श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वो सिर्फ सुरक्षा काफिले के साथ ही जम्मू से घाटी की ओर यात्रा करें और अकेले न निकलें. अमरनाथ यात्रा 36 दिनों तक चलेगी और इस बार इसका समापन 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के दिन होगा.
–
डीएचसी/केआर
You may also like
Hockey Asia Cup IND vs PAK: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान, एशिया कप के लिए हॉकी टीम आएगी भारत, क्रिकेट में क्या होगा?
Penny Stocks: एक रुपया का शेयर, गिरते बाजार में चला गया अपर सर्किट तक, आखिर क्या खबर आ गई?
जहां जवानों ने नक्सली महासचिव काे ढेर किया उस इलाके में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन-चौपाल
बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
कठुआ वाटरफ्रंट पर भव्य लेजर शो आयोजित, शिव तांडव गंगा आरती देशभक्ति कथाएँ बनी आकर्षण का केंद्र