रांची, 5 नवंबर . बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग Thursday को है. Tuesday शाम को पहला चरण का चुनाव प्रचार रुक गया. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा दोहराया और विपक्ष पर निशाना साधा.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने से बात करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव के माता-पिता के जंगलराज को बिहार अभी भूला नहीं है. अपहरण, हत्या और बलात्कार ने संस्थागत उद्योगों का दर्जा ले लिया था. उस समय बिहार से एक करोड़ लोगों का पलायन हुआ था, पूरे प्रदेश में भय का वातावरण हुआ करता था. राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के गुंडों के कारण लोगों का शाम के वक्त घरों से निकलना बंद हो गया था.”
तेजस्वी यादव के 20 साल में बिहार को बदलने वाले बयान पर प्रतुल शाहदेव ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “राजद ने अपने शासनकाल में लोगों का शाम के वक्त निकलना बंद करवा दिया था. ऐसे में अगर तेजस्वी चाहते हैं कि बिहार, जो विकास की तेज गति पकड़ रहा है, वह वापस 20 महीने में जंगलराज की ओर चला जाए, तो ऐसा नहीं होगा. बिहार की महान जनता कभी भी ऐसा नहीं होने देगी.”
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव के बिहार को 20 महीनों में फिर जंगलराज के रूप में बदलने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. जनता इसे कभी भी मूर्त रूप नहीं लेने देगी. इस बार एनडीए को पूर्ण रूप से बहुमत मिलने वाला है.”
बता दें कि बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी. वोट गिनती सभी सीटों के लिए 14 नवंबर को होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार चुनाव में इस बार 7.42 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं.
–
एससीएच/एएस
You may also like

'धाकड़' वकील सौरभ भदौरिया को जानिए, 100 करोड़ी CO ऋषिकांत शुक्ला का खोल दिया कच्चा-चिट्ठा

जोहरान ममदानी का इस सड़क से है नाता

यूपी में कम हो सकती है स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत! अभी दोगुने दाम वसूल रहा बिजली विभाग

पहले मतदान, फिर जलपान : प्रधानमंत्री

मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट शॉर्ट




