Mumbai , 6 सितंबर . टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री माही विज भले ही अब छोटे पर्दे पर कम नजर आती हों, लेकिन social media पर उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है. वह अक्सर अपने बच्चों के साथ मजेदार वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. Saturday को माही ने तीनों बच्चों का एक वीडियो पोस्ट किया.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके तीनों बच्चे अपनी मासूमियत से गाने के बोल पर लिपसिंक कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में उनका बेटा वीडियो में एक्ट करता है, फिर उनकी दोनों बेटियां आती हैं और आखिर में माही आकर अपने बच्चों को प्यार से गले लगाती हैं. माही का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
माही ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “बचपन से ही बच्चों को संस्कार दो, उन्हें भेदभाव मत सिखाओ. प्यार करना और इज्जत देना सिखाओ. इंसानियत, धर्म और अच्छे कर्म की राह पर आगे बढ़ाओ.”
उनके इस संदेश को social media पर खूब सराहा जा रहा है. फैंस का कहना है कि माही न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक जिम्मेदार मां के रूप में भी समाज के लिए मिसाल पेश कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, “बेस्ट फैमिली.” दूसरी यूजर ने लिखा, “सुपर मॉम.”
माही के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्हें टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुशा के किरदार से बड़ी पहचान मिली. उन्होंने कई अन्य टीवी शो जैसे ‘बालिका वधू’ में भी काम किया. साल 2019 में बेटी तारा के जन्म के बाद से उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना ली और तब से अपने परिवार को समय दे रही हैं.
माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी. इस कपल ने 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी को फॉस्टर पैरेंट बनकर अपनाया था. वहीं, 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया.
–
एनएस/एएस
You may also like
उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल` की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
उपेंद्र कुशवाहा ने शायरी के जरिए बयां किया दर्द, 'जहां मेरा घर था, वहीं बारिश की'
Diwali 2025: दीपावली के दिन करें आप भी ये छोट छोटे उपाय, मिलेंगे आपको गजब के लाभ
Shocking: टीम को जीत दिलाने के बाद जिंदगी की जंग हार गया गेंदबाज, आखिरी गेंद फेंकने के बाद हुई मौत
NZ vs ENG 2025: केन विलियमसन टी20 सीरीज से बाहर, लेकिन वनडे में वापसी की उम्मीद